News Room Post

Maharashtra: ‘अब होगा लंका दहन’, देवेंद्र फडणवीस ने इस अंदाज में दिया जवाब; शिवसेना प्रमुख ने बीजेपी पर साधा था निशाना

uddhav thakrey and devendra fadnavis

मुंबई। अपनी रैली में महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर आरोपों की बौछार की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी से 25 साल दोस्ती कर हमने वक्त गंवा दिया। बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी उद्धव ने निशाना लगाया था। इसका जवाब रविवार को फडणवीस ने दिया। मुंबई में हिंदी भाषा संबंधित एक कार्यक्रम में फडणवीस ने पहले तो बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद उन्होंने माइक संभाला और उद्धव पर पलटवार करने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अब हनुमान चालीसा की शुरुआत हो गई है। फिर लंका दहन जरूर होगा।

उद्धव की रैली पर फडणवीस ने कहा कि शनिवार को उनकी रैली सोनिया गांधी को समर्पित थी। कांग्रेस जो भाषा आरएसएस के लिए इस्तेमाल करती है, वही उद्धव कर रहे थे। फडणवीस ने कहा कि बीएमसी की सत्ता पर अब बीजेपी का भगवा लहराना है। बीजेपी नेता ने कहा कि कल शिवसेना की मास्टर सभा नहीं, लाफ्टर सभा थी। उन्होंने उद्धव की रैली को कौरवों की सभा का नाम देते हुए खुद के कार्यक्रम को पांडवों की सभा भी कहा। उद्धव के अयोध्या संबंधी बयान पर चुटकी लेते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लाठी-गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा लगाते हुए गए थे, पिकनिक चलो कहते हुए नहीं। कारसेवकों का जो मजाक उड़ा रहे हैं, उनको मेरा जवाब है कि जब भी जरूरत होगी, तो जाएंगे। अब आपकी सत्ता का ढांचा गिराएंगे।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के हमारे मुख्यमंत्री पूरे देश के ऐसे सीएम होंगे, जिन्होंने कभी देश के लिए कुछ बोला ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 24 महीने में 53 संपत्ति तैयार हो गई। यशवंत जाधव ने अपनी मां को 50 लाख रुपए की घड़ी दी। जबकि, छत्रपति शिवाजी के परिवार के संभाजी राजे ने कहा था कि जान भी चली जाए, लेकिन धर्म से कभी समझौता नहीं करूंगा।

Exit mobile version