News Room Post

देखिए जब राज्यसभा में हुआ दिग्विजय और सिंधिया का आमना-सामना

नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को 45 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। कोरोना महामारी के चलते शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बेहद सादगी से किया गया। नए सदस्यों को राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के चेंबर में शपथ दिलवाई गई। शपथ समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।

बता दें कि हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव/उपचुनाव में 20 राज्यों से 61 सदस्य चुनकर आए हैं, जिनमें से 45 ने आज शपथ ली। इनमें शरद पवार, दिग्विजय सिंह और रामदास अठावले समेत ऐसे 12 सिटिंग सांसद हैं, जो आज शपथ ग्रहण का हिस्सा बने। कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थमने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।

इस दौरान राज्यसभा से एक दिलचस्प तस्वीर भी सामने आई है। दरअसल जब सभी सांसद शपथ ले रहे थे तो एक मौका ऐसा भी आया जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का आमना-सामना हुआ। जब सिंधिया और दिग्विजय का सामना हुआ तो दोनों ने एक-दूसरे के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

तस्वीरों में देखा जा सकता है जब दोनों नेता एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार रहे थे उस वक्त वहां राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे। गुलाम नबी आजाद भी हाथों से कुछ इशारा करते हुए दिखाई दिए।

गौरतलब है कि राज्यसभा में सिंधिया और दिग्विजय सिंह की यह तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों नेता एक ही राज्य मध्य प्रदेश से आते हैं। इसी साल मार्च महीने में जब सिंधिया ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला तो दिग्विजय ने खुले तौर पर कमलनाथ का समर्थन किया। कांग्रेस से सिंधिया की बगावत के पीछे एक वजह राज्यसभा सीट भी थी, जिस पर चुनकर दिग्विजय सिंह आए हैं।

Exit mobile version