News Room Post

Jahangirpuri: BJP नेता कपिल मिश्रा का दावा, जितने दंगाई पकड़े गए, सब दिल्ली दंगों और शाहीन बाग में भी थे एक्टिव

KAPIL MISHRA

नई दिल्ली। शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव और हिंसा हो गई है। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग घायल हो गए। वहीं जहांगीरपुरी हिंसा में दिल्ली पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। अब तक इस मामले में 15 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार लोगों में असलम और अंसार और उसके साथी भी हैं। वहीं अब जहांगीरपुरी हिंसा को राजनीति भी तेज हो गई है।दिल्ली की केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए भाजपा हमलावर हो गई है। इसी बीच इस मामले को लेकर दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने बड़ा दावा किया है। बीजेपी नेता ने कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘जहांगीरपुरी से जितने दंगाई पकड़े जा रहे है ये सब लोग दिल्ली दंगो और शाहीन बाग में शामिल थे मुख्य अपराधी अंसार, यहां से औरतों को सड़कें बंद करवाने के लिए लेकर सीलमपुर, जफराबाद, शाहीन बाग़ जाता था इसके कनेक्शन ताहिर हुसैन, खालिद सैफी, उमर खालिद सबसे रहे हैं।’

विदित है कि इससे पूर्व साल 2020 में सीएए कानून के विरोध में दिल्ली स्थित शाहीन बाग में भी विशेष समुदाय की तरफ से हिंसा सरीखे कुकृत्य को अंजाम दिया गया था। विरोध की आड़ में जिस तरह से हिंसा जैसी वारदात को अंजाम दिया गया था, उसे लेकर पूरे देश में के सांप्रदायिक सौहार्द पर आंच आ गई थी। अब इसी बीच जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए शोभायात्रा पर कुछ असामाजिक तत्वों के पथराव किया गया था। इसके बाद वहां मौजूदा गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया था और तो और पुलिसकर्मियों समेत शोभायात्रा में संलिप्त लोगों क भी निशाना बनाया गया था।

आपको बतातें चलें कि इससे पहले कि कपिल मिश्रा ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा था कि इस हिंसा में संलिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा उन्होंने हिंसा मामले को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया था। फिलवक्त दिल्ली पुलिस अभी तक हिंसा में संलिप्त कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उधर, इस हिंसा मामले के संदर्भ में कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में तो एक ऐसा शख्स भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स हाथ में बंदूक लिए लहराता हुआ नजर आ रहा है।

हिंसा स्थल पर हालात तनावपूर्ण हो चुके हैं। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस द्वारा पूरे इलाके का फ्लैग मार्च किया जा रहा है। लेकिन हालतों की संजीदगी अपने चरम पर पहुंच चुके हैं। जहांगीरपुर इलाके में रहने वाले बाशिंदे अभी खौफजदा हैं। बहरहाल, केंद्र समेत दिल्ली सरकार पूरे मामले को संज्ञान में लेने के उपरांत के जांच के आदेश दे चुकी है। उधऱ, इसे लेकर राजनीति भी होती हुई नजर आ रही है। अब ऐसे में यह पूरा मामला क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version