News Room Post

Jharkhand: ‘राहुल गांधी बच्चे की तरह, उन्हें न लें सीरियस…’, BJP नेता निशिकांत दुबे का बयान, कांग्रेस नेता को लेकर कही ये बात

Statement of Rahul Gandhi leader Nishikant Dubey

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशी धरती पर भी राहुल गांधी ऐसे बयान दे बैठते हैं जिसके बाद वो और उनकी पार्टी (कांग्रेस) लोगों के निशाने पर आ जाती है। सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर राहुल गांधी के वीडियोज वायरल होते रहते है जिनमें उनके दिए गए बयान लोगों को खूब गुदगुदाते हैं। कभी राहुल गांधी आटे को लीटर में नापने की बात कर देते हैं। तो कभी वो कोई ऐसी बात कह देते हैं जिससे उन्हें अक्सर ट्रोल होना पड़ता है।

अब राहुल गांधी के एक बयान पर झारखंड भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और सांसद निशिकांत दुबे का पलटवार सामने आया है। निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी की तुलना एक बच्चे से करते हुए कहा कि उनमें और एक छोटे बच्चे में कोई फर्क नहीं है। जिस तरह से बच्चा अगर घर से चला जाए तो बुरी रौनक चली जाती है, ठीक उसी तरह राहुल गांधी अगर ना हो तो मजा नहीं आता। लोकसभा में उनके बिना सूना-सूना लगता है।

आगे निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को हंसी का पात्र बताया और कहा कि उनके बयानों को गंभीरता से लेने की कोई जरूरत नहीं है। मणिपुर को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर सवाल खड़े करती है वो आज खुद 400 से 40 पर आ गई है। अगर पीएम मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया है तो पीएम मोदी लोकतंत्र के रक्षक हैं और वो सारे सवालों का जवाब देंगे।

आपको बता दें मणिपुर में बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ महिलाओं को नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ते हुए दिखाया जा रहा था। वीडियो में नजर आ रहे युवकों की भीड़ महिलाओं के साथ छेड़खानी भी करते नजर आ रही थी। इस घटना में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी मामले को लेकर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला है।

Exit mobile version