News Room Post

BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने आतंकवाद से त्रस्त रहे दक्षिण कश्मीर की ऐसी फोटो की शेयर कि लोग बोले- मोदी हैं तो मुमकिन है

BJP leader Shahnawaz Hussain: बता दें कि कभी आतंकवाद से पूरी तरह त्रस्त दक्षिण कश्मीर(South Kashmir) एक ऐसा इलाका रहा, जहां पर लोग भाजपा(BJP) का नाम तक नहीं लेते थे। आतंक इतना था कि, कहीं भी भाजपा के झंडे भी दिखाई नहीं देते थे।

Kashmir BJP

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रणनीति रही है कि वहां पर विकास कार्यों को तत्परता के साथ पूरे किए जाएं और लोगों का विश्वास जीता जाये। दरअसल भाजपा चाहती है कि वहां के स्थानीय, जो आतंकवाद से ग्रसित हैं, उन्हें देश की मुख्य विकास धारा से जोड़ा जाए। इसी के चलते भाजपा ने कश्मीर में अपने दिग्गज नेताओं को उतारा है और उन्हें वहां भाजपा के समर्थन में माहौल बनाने का जिम्मा सौंपा है। हालांकि इसका नतीजा भी अब भाजपा के पक्ष में आना शुरू हो चुका है। बता दें कि कभी आतंकवाद से पूरी तरह त्रस्त दक्षिण कश्मीर एक ऐसा इलाका रहा, जहां पर लोग भाजपा का नाम तक नहीं लेते थे। आतंक इतना था कि, कहीं भी भाजपा के झंडे भी दिखाई नहीं देते थे। लेकिन आज का माहौल ऐसा है कि इस जगह लोगों में मोदी सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोग भाजपा के प्रति अपना समर्थन दिखाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

इसी को लेकर रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर की जोकि दक्षिण कश्मीर की हैं। इस फोटो में भाजपा की रैलियों में लोगों की भीड़, गलियों में भाजपा के झंडे, होर्डिंग्स दिखाई दे रही है।

इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कैप्शन में लिखा है कि, “यह है बदलाव की तस्वीर ! दक्षिण कश्मीर जो आतंकवाद से त्रस्त था, वहां भी बीजेपी का झंडा लहरा रहा है।”

शाहनवाज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, जम्मू-कश्मीर भाजपा के साथ है। बता दें कि आर्टिकल 370 के खात्मे के बाद से विरोधी दलों का आरोप था कि भाजपा ऐसा करके कश्मीरी लोगों के बीच से देश के प्रति बने विश्वास को खो देगी। लेकिन जिस तरीके से मोदी सरकार ने कश्मीर में विकास कार्यों पर जोर दिया है और अभी भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में लगी हुई है, उससे लोगों का विश्वास कम होने की बजाय और बढ़ा है।

बता दें कि शाहनवाज द्वारा शेयर की गई फोटो पर देखिए किस तरह के कमेंट आए..

Exit mobile version