News Room Post

Hamid Ansari: बीजेपी ने कर दी दुर्गति, तो फिर आया आईएसआई कनेक्शन पर हामिद अंसारी का बयान, जानें क्या कहा

Hamid ansari

नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हामिद अंसारी पर आईएसआई को खुफिया जानकारी देने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी है। उधर, अपने ऊपर लगे इस गंभीर आरोप के बाद हामिद अंसारी ने बीते दिनों अपने बचाव में बयान दिया था। वहीं, अब एक बार फिर से उन्होंने अपने बचाव में बयान दिया है। ध्यान रहे कि यह बयान उन्होंने बीजेपी द्वारा किए गए हमले के बाद दिया है।आइए, आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने अपने बचाव में क्या कुछ कहा है। तो हामिद अंसारी ने फिर से वही बात दोहराते हुए कहा है कि वो किसी भी पाकिस्तानी पत्रकार को जानते ही नहीं हैं, तो कोई भी खुफिया जानकारी आईएसआई को देने का सवाल ही नहीं उठता है और ना ही उन्होंने किसी भी पाकिस्तानी पत्रकार को कभी किसी कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। ध्यान रहे कि अंसारी ने अपने बचाव में दूसरी मर्तबा बयान दिया है। इससे पहले भी उन्होंने इसी तरह का बयान दिया था। हालांकि, उन्होंने अपने दूसरे बयान में कोई नई बात नहीं कही है, बस पहले के बयान में प्रयुक्त किए गए शब्दों की ही पुनरावृत्ति की है। हामिद अंसारी ने अपने बचाव में ऐसे वक्त में बयान जारी किया है, जब इससे पहले बीजेपी ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की इस मामले में चुप्पी पर सवाल उठाए थे।

बता दें कि बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े किए थे। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उधर, बीजेपी ने सोशल मीडिया पर वो तस्वीर भी साझा की है, जिसमें पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा एक साथ मंच साझा करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस नेता व हामिद अंसारी के ओएसडी रह चुके गरपीत सिंह का इस मसले में साफ कहना है कि नुसरत मिर्जा कभी –भी हामिद अंसारी के के न्योते पर भारत नहीं आया था और जिस कार्यक्रम का हवाला दिया जा रहा है, उसमें नुसरत खुद ही शामिल हुआ था, उसे अंसारी ने न्योता नहीं दिया था। फिलहाल, इस पूरे मसले को लेकर कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर आ चुकी है। चलिए, जरा आपको थोड़ा फ्लैशबैक में ले जाकर पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने यूट्यूबर शकील अहमद को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस के शासनकाल को अपने रहस्योद्घाटन से सवालिया कठघरे में खड़ा कर दिया है। नुसरत मिर्जा ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कांग्रेस के शासनकाल में उन्होंने भारत जाकर आईएसआई के लिए जानकारी जुटाई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कहा था कि कई मर्तबा उसे पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी भारत आने के लिए आमंत्रित कर चुके थे, तब जाकर वे आईएसआई के लिए जानकारी जुटा पाए थे, जिसे लेकर अभी अंसारी सवालों के घेरे में आ चुके हैं। कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। फिलहाल, कांग्रेस की तरफ अपने बचाव में तर्क पेश किए जा रहे हैं। अब यह तर्क कांग्रेस के लिए आगामी दिनों में कितने कारगर साबित हो पाते हैं। यह देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version