News Room Post

कोरोना संकट के बीच भाजपा विधायक ने पेश की मिसाल, अयोध्या में मुसलमानों को बांटे रमजान किट

bjp flag new

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रमजान के पवित्र महीने की पूर्व संध्या पर यहां मुसलमानों के बीच विशेष राशन किट वितरित किए। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी के साथ भाजपा विधायक गुरुवार को मुस्लिम बहुल चौक इलाके में गए और मौलवियों की मौजूदगी में रमजान किटों का वितरण किया।

विधायक ने कहा, “हम इस कठिन समय में अपने मुस्लिम भाइयों के साथ हैं और हम चाहते हैं कि वे सुरक्षा प्रोटोकॉल और लॉकडाउन नियमों को ध्यान में रखते हुए अपना त्योहार मनाएं।”

लॉकडाउन के प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने रमजान के दौरान मुसलमानों को सुविधा प्रदान करने का भी निर्णय लिया है। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सेहरी और इफ्तार के लिए फल सहित विशेष खाद्य पदार्थों की डोर-टू-डोर डिलीवरी हो सके।”

जमात उलेमा-ए-हिंद की अयोध्या इकाई के महासचिव हाफिज इरफान अहमद ने कहा, “हमें अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि प्रशासन गरीब मुसलमानों के लिए पवित्र महीने के दौरान पर्याप्त राशन प्रदान करेगा और हम लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए रमजान मनाएंगे।”

एसएसपी तिवारी ने भी सभी मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इस दौरान अपने घरों में ही नमाज अदा करें।

Exit mobile version