नई दिल्ली। संसद परिसर में बीजेपी के दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत के घायल होने का मामले में राहुल गांधी घिरते जा रहे हैं। सदन में बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के घायल होने के बाद अन्य बीजेपी सांसदों ने जब राहुल गांधी पर आरोपों की बौछार कर दी तो वो चुपचाप मौका पाकर वहां से निकल गए। वहीं बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी संसद परिसर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कह रहे हैं कि हां किया है, किया है, मगर धक्का-मुक्की से कुछ होता नहीं है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Leader of Opposition Rahul Gandhi admits on camera to having assaulted BJP MP Pratap Sarangi, leaving him grievously injured. This calls for criminal charges against him. There is overwhelming evidence, video footage and his own admission to convict Rahul Gandhi. The law must… <a href=”https://t.co/WSxCDD23Pz”>pic.twitter.com/WSxCDD23Pz</a></p>— Amit Malviya (@amitmalviya) <a href=”https://twitter.com/amitmalviya/status/1869648367321600006?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 19, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के सांसद हमें सदन के अंदर जाने से रोक रहे थे, सदन में जाना हमारा अधिकार है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम से संबंधित एक और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे प्रताप चंद्र सारंगी के माथे पर चोट लगने के बाद राहुल गांधी से कहते हैं यह गुंडागर्दी है। बीजेपी के दूसरे सांसद भी राहुल पर आरोप लगाते हैं तो कांग्रेस सांसद बिना कुछ कहे ही वहां से आगे बढ़ गए।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Earlier visuals when Lok Sabha LoP Rahul Gandhi moved to the spot where BJP MP Pratap Chandra Sarangi was seated after sustaining a head injury following jostling with INDIA alliance MPs. Sarangi is now admitted to RML hospital for medical treatment. <br><br>(Video: BJP leader… <a href=”https://t.co/LmxhvaykHe”>pic.twitter.com/LmxhvaykHe</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1869642601932165439?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 19, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
उधर, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने कैमरे पर स्वीकार किया कि उन्होंने धक्का मुक्की की। राहुल की इस हरकत से ही बीजेपी सांसद को चोट आई और वो अस्पताल में भर्ती हैं। राहुल गांधी को दोषी ठहराने के लिए यह वीडियो फुटेज और उनकी खुद की स्वीकारोक्ति सबूत है। राहुल पर कानून कार्रवाई होनी चाहिए। आपको बता दें कि बीजेपी के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मुकेश राजपूत आईसीयू में भर्ती हैं।