News Room Post

BJP Raised Tough Questions on AAP : सुनीता केजरीवाल को उन्हीं की बात पर बीजेपी ने घेरा, अलगाववाद की पक्षधर ब्रिटिश सांसद प्रीत कौर के साथ आप एमपी राघव चड्ढा को लेकर उठाए सवाल

BJP Raised Tough Questions on AAP : केजरीवाल की पत्नी सुनीता के वीडियो संदेश में कही बातों को आधार बनाते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं से सवाल बहुत सारे हैं, लेकिन जवाब कोई नहीं...।

नई दिल्ली। बीजेपी ने केजरीवाल के जेल से भेजे संदेश में कही बातों को लेकर सवाल उठाया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से देश के नाम भेजे गए संदेश को पढ़ते हुए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कहती हैं, कि भारत के भीतर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा। बीजेपी नेता ने कहा कि मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं पर क्या सुनीता केजरीवाल ये बताएंगी कि आप सांसद राघव चड्ढा ब्रिटिश लेबर सांसद प्रीत कौर गिल जो खुले तौर पर अलगाववाद की वकालत करती हैं के साथ क्या कर रहे हैं।

राघव चड्ढा और प्रीत कौर की साथ में फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि प्रीत गिल लंदन में इंडिया हाउस के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के लिए धन की व्यवस्था करती हैं, लगातार भारत विरोधी, मोदी विरोधी पोस्ट सोशल मीडिया अकाउंट पर करती हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि भारत में चुनावों की घोषणा हो चुकी है, लेकिन अरविंद केजरीवाल के सांसद राघव चड्ढा लंदन में क्या कर रहे हैं? राघव प्रीत गिल के संपर्क में क्यों हैं? अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी नेता मालवीय ने कहा कि हमें मीडिया खबरों के माध्यम से पता चला कि राघव आंख की सर्जरी के लिए यूके में हैं। अगर ऐसा है तो दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में ‘परिवर्तन’ का क्या हुआ? क्या केजरीवाल का ‘दिल्ली मॉडल’ एक दिखावा है? वह आंखों की सर्जरी दिल्ली सरकार के अस्पताल में क्यों नहीं करा रहे, इसके लिए विदेश जाने की जरूरत क्यों पड़ी? अपनी पोस्ट के अंत में अमित मालवीय ने लिखा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं से सवाल बहुत सारे हैं, लेकिन जवाब कोई नहीं…।

Exit mobile version