News Room Post

Madhya Pradesh Election: MP चुनाव को लेकर BJP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, जानें किसका कटा पत्ता, तो किसे मिली जगह?

नई दिल्ली। आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता एक्शन मोड में आ चुके हैं। कोई अपनी सरकार की उपलब्धियां बताने में मशगूल है, तो कोई किसी की खामियां। ऐसे में सूबे की जनता जीत का सेहरा किसके सिर बांधती है? यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। आपको बता दें कि इस साल के अंत में कई राज्यों में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल है। मौजूदा वक्त में जहां मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, तो वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की। इस बीच चुनावी सूबों में जीत का पताका फहराने के मकसद से सभी दलों के सूरमा एक्शन मोड में आ चुके हैं। आज इसी कड़ी में मध्य प्रदेश बीजेपी की ओर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई है।

इस सूची पर गौर फरमाने पर मालूम पड़ रहा है कि जहां कुछ नेताओं का पत्ता काट दिया गया है, तो वहीं कुछ नेताओं को जगह दी गई है। सूची पर नजर डाले तो मालूम पड़ता है कि पार्टी ने जिताऊ नेताओं पर भरोसा जताया है। बहरहाल, अब ये नेता पार्टी की उम्मीदों पर कितने खरे उतर पाते हैं। ये तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन आइए उससे पहले जरा उम्मीदवारों की सूची पर एक नजर डालते हैं।

यहां देखिए प्रत्याशियों की सूची

Exit mobile version