News Room Post

Tripura Election 2023: BJP ने जारी की कैंडिडेट की सूची, 6 का कटा पत्ता, तो 1 मु्स्लिम समेत 11 महिलाओं को भी बनाया उम्मीदवार, देखें लिस्ट

BJP

नई दिल्ली। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने आज 45 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश में कुल 60 सीटें हैं। बीजेपी ने इस बार कुल 6 विधायकों का टिकट काट दिया है। इसके अलावा महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय का भी ध्यान रखा है। बता दें कि बीजेपी ने अपनी महिला हितैषी छवि को बरकरार रखते हुए 11 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है। इसके अलावा  सीपीएम छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले मोबोहिर अली को भी पार्टी ने टिकट दिया है। उन्हें कैलाशहर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं, बीजेपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची की खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को धनपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है। मौजूदा वक्त में प्रतिमा भौमिक मोदी सरकार में केंद्रीय सामाजिक मंत्री के पदभार पर हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री माणिक शाहा को टाउन बारडोली से ही चुनावी मैदान में उतारा गया है। उधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य को बनमालीपुर से टिकट दिया गया है।

इन विधायकों का कटा पत्ता  

कई मौकों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्पष्ट कर चुके हैं कि जिन विधायकों का अपने क्षेत्र में प्रदर्शन बेहतर नहीं रहेगा, पार्टी आलाकमान की तरफ से उनका टिकट काटने से गुरेज नहीं किया जाएगा। हाल ही में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी की गई उम्मीदवारों की सूची को देखकर भी यह लग रहा है। बता दें कि पार्टी ने मौजूदा 6 विधायकों का टिकट काट दिया है, जिसमें गोलाघाटी से वीरेंद्र किशोर देव वर्मा , नलचर से सुभाष दास, माताबारी से विप्लब घोष, बेलोनिया से अरुण चन्द्र भौमिक, और अंबासा से परिमल देव वर्मा शामिल हैं। इन सीटों पर नए उम्मीदवारों को जगह दी गई है। अब ऐसे में देखना होगा कि इन सभी सीटों पर नए उम्मीदवारों का प्रदर्शन कैसा रहता है।

कब होंगे चुनाव ?

बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव है। इसके अलावा नामांकन की अंतिम तारीख 30 जनवरी है। इसके बाद दो मार्च को नतीजे आएंगे। ध्यान रहे कि वर्तमान में प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है।

Exit mobile version