News Room Post

MLC Election: भाजपा ने यूपी और महाराष्ट्र में एमएलसी सीटों के लिए उतारे 13 उम्मीदवार

BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नौ और महाराष्ट्र की चार विधान परिषद (एमएलसी) सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। ये सीटें स्नातक और शिक्षक कोटे की है। केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से नामों पर हरी झंडी मिलने के बाद राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सोमवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ स्नातक सीट से इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, वाराणसी से केदारनाथ सिंह, मेरठ से दिनेश कुमार गोयल व आगरा से डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरूजी को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। शिक्षक सीट पर इलाहाबाद-झांसी सीट से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, लखनऊ से उमेश द्विवेदी, आगरा से डॉ.दिनेश चंद्र वशिष्ठ, मेरठ से श्रीचंद शर्मा व बरेली-मुरादाबाद से डॉ. हरि सिंह ढिल्लों को प्रत्याशी बनाया गया है।

प्रदेश में एक दिसंबर को विधान परिषद शिक्षक-स्नातक के चुनाव के लिए मतदान होगा। इसमें शिक्षक क्षेत्र के छह तथा स्नातक क्षेत्र की पांच सीटों पर मतदान होगा। प्रत्याशी 12 नवंबर तक अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद की प्रक्रिया में 17 नवंबर तक नाम वापसी हो सकेगी। एमएलसी शिक्षक-स्नातक चुनाव का मतदान एक दिसंबर को होगा। मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक होगा। इसका परिणाम तीन दिसंबर को आएगा।

Exit mobile version