News Room Post

BJP Song On Modi: ‘तभी तो सब मोदी को चुनते हैं…’, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया पीएम मोदी की उपलब्धियों और जनता के लिए किए काम का वीडियो

नई दिल्ली। अगले महीने यानी फरवरी में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने वाला है। इससे पहले बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तैयारी से मैदान में उतर आई है। पीएम नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिर बीजेपी ने अपना चेहरा बनाया है। मोदी की तमाम जनसभाएं कराने की रणनीति तो बीजेपी ने बनाई ही है, साथ ही सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के कामकाज को पेश करने के लिए भी कदम बढ़ा दिया है। बीजेपी ने इसके लिए नया वीडियो जारी किया है। ‘तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’ जैसी लिरिक्स वाले इस वीडियो में बीजेपी ने मोदी सरकार के दौर में विदेश में भारत की बनी बेहतरीन छवि को दिखाया है। वीडियो सॉन्ग में मोदी दुनिया के तमाम नेताओं के साथ दिखाए गए हैं। इसके अलावा देशवासियों के हित में मोदी सरकार के कामों को भी बीजेपी की तरफ से रिलीज सॉन्ग के वीडियो में दिखाया गया है।

मोदी सरकार 2014 से ही केंद्र की सत्ता में है। लगातार 2 बार बीजेपी की सरकार बनाने का करिश्मा मोदी के चेहरे को सामने रखकर ही पार्टी ने कर दिखाया है। इस बार भी मोदी के नाम पर ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने 400 प्लस के लक्ष्य को आगे लेकर चल रही है। बीजेपी का दावा है कि लोकसभा चुनाव में वो 545 सीटों में से 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी। बीजेपी ने गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों में सभी सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। बंगाल में भी वो 42 में से 36 लोकसभा सीट जीतने का दावा कर रही है। पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लगातार दक्षिण भारत गए। वहां मंदिरों में दर्शन और रोड शो किए। इससे भी बीजेपी को दक्षिण में इस बार ज्यादा सीटें आने की उम्मीद है।

बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने दम पर 303 सीटें हासिल की थीं। इस तरह उसने इस बार 97 ज्यादा सीटों का लक्ष्य तय किया है। वहीं, बीजेपी के विरोध में विपक्षी दलों ने एकजुट होकर इंडिया नाम से गठबंधन बनाया है। लोकसभा चुनाव के नतीजे मई में आने की उम्मीद है। इसमें पता चलेगा कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन मोदी और बीजेपी को कितनी चुनौती दे सका है।

Exit mobile version