मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद अब महायुति में शामिल बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने नई सरकार बनाने के लिए अपनी गतिविधि तेज कर दी है। महायुति में शामिल तीनों पार्टियों ने अपने जीते हुए विधायकों को मुंबई बुलाया है। बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी अलग-अलग अपने विधायक दल की बैठक करने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक विधायक दलों की बैठक के बाद बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली जाएंगे और वहां बीजेपी नेतृत्व के साथ बैठकर नए सीएम के नाम और सरकार की रूपरेखा पर विस्तार से बात करेंगे।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | BJP’s winning candidate from the Savner Assembly seat Dr Ashishrao Deshmukh says, ” The people of Maharashtra are standing with BJP…We have got unprecedented results in the state. The parliamentary board will decide the CM’s face. If we talk about… pic.twitter.com/mDHyhGmq32
— ANI (@ANI) November 24, 2024
देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दिया है कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के नेता सामूहिक तौर पर नए सीएम के बारे में फैसला लेंगे। हालांकि, माना ये जा रहा है कि महायुति में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बीजेपी का ही महाराष्ट्र में अगला सीएम होगा। अगर बीजेपी के सीएम पर तीनों दलों में एकराय बनी, तो देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर राज्य के सीएम बनेंगे। देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी नेतृत्व ने एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बनाया था। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने सरकार गठन के दौरान कहा था कि वो महाराष्ट्र सरकार में कोई पद नहीं लेना चाहते। अगर बीजेपी इस बार भी एकनाथ शिंदे को सीएम बनाती है, तो देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी केंद्र में बड़ी भूमिका सौंप सकती है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में महायुति की धमाकेदार जीत के बाद एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से बात की थी। उन्होंने शनिवार को चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी मुख्यालय में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया था। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को ‘परम मित्र’ बताया था। महाराष्ट्र में महायुति ने 234 सीटों पर कब्जा जमाया है। इनमें बीजेपी के 124 विधायक हैं। वहीं, शिवसेना और एनसीपी ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया है। अजित पवार की एनसीपी ने अपने चाचा शरद पवार की एनसीपी के 29 प्रत्याशियों को हराया। जबकि, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी के 36 उम्मीदवारों को शिकस्त दी है।