लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की भांति ही एमएलसी चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना डंका बजा दिया है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व MLC चुनाव में 5 में से 4 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा कर लिया। जबकि एक सीट पर निर्दलीय का कब्जा हुआ है। तमाम दावों के बावजूद समाजवादी पार्टी के अरमानों पर पानी फिर गया है। सपा इस चुनाव में अपना खाता तक नहीं खोल पाई है। 30 जनवरी को यूपी के 39 जिलों में एमएलसी चुनाव के लिए वोट पड़ेथे। 2 फरवरी को मतगणना हुई। इस चुनाव में बरेली-मुरादाबाद खंडस्नातक सीट पर बीजेपी के जयपाल सिंह व्यस्त ने हैट्रिक लगा दीहै। वहीं उन्नाव-कानपुर स्नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के अरुणपाठक ने जीत दर्ज कराई है। झांसी-इलाहाबाद शिक्षक एमएलसी सीट पर बीजेपी के बाबूलाल तिवारी जबकि गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के देवेन्द्र प्रताप सिंह विजयी घोषित किए गए हैं। वहीं कानपुर शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में निर्दलीय राज बहादुर सिंह चंदेल ने जीत हासिल कराई है।
UP MLC ELection Results 2023: यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी का बज गया डंका, सभी 5 सीटों पर औंधे मुंह गिरी सपा
UP MLC ELection Results 2023: इसमें कुल 56.53 प्रतिशत वोट पड़े थे। 39 जिलों के 1064 मतदान स्थलों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ था। सबसे अधिक 75.86 प्रतिशत मतदान इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सीट पर हुआ था। वहीं कानपुर खंड स्नातक सीट पर सबसे कम 40.93 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांच सीटों पर कुल 63 उम्मीदवार मैदान में उतरे हुए थे।
