नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की मंत्री आतिशी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी के पलटवार का निशाना बनी हैं। बीजेपी ने आतिशी पर पलटवार करते हुए कहा है कि मंत्री को अब चिंता हो रही होगी कि अरविंद केजरीवाल ने जांच एजेंसी के सामने उनका नाम लिया है। बीजेपी के नेता नलिन कोहली ने आतिशी पर निशाना साधते हुए और क्या कहा, ये सुनिए।
#WATCH | On AAP leader Atishi’s claim that ED will arrest her if she doesn’t join the BJP, BJP leader and senior advocate Nalin Kohli says, “…Atishi must be worried that the Aam Aadmi Party supreme leader Arvind Kejriwal seems to have taken her name and Saurabh Bharadwaj’s name… pic.twitter.com/Grt8TpNWVf
— ANI (@ANI) April 2, 2024
इससे पहले आतिशी ने बड़ा खुलासा करने का दावा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। आतिशी ने आरोप लगाया कि उनके एक करीबी नेता के जरिए ऑफर भेजा गया है कि या तो राजनीतिक करियर बचाने के लिए बीजेपी ज्वॉइन कर लो। वरना एक महीने में जेल भेजा जाएगा। आतिशी ने ये भी कहा था कि वो अरविंद केजरीवाल की सिपाही हैं और डरती नहीं हैं। दरअसल, आतिशी का नाम सोमवार को ईडी कोर्ट में सुनवाई के दौरान आया था। ईडी की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया था कि केजरीवाल ने पूछताछ में कहा है कि शराब घोटाला का आरोपी विजय नायर उनको नहीं, आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। सुनिए, आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा।
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Atishi says, “BJP through one of my close aides approached me to join their party to save my political career and If I do not join the BJP then in the coming one month I will be arrested by ED…” pic.twitter.com/Q1PRwZbm2C
— ANI (@ANI) April 2, 2024
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Atishi says, “In the coming two months before the Lok Sabha elections, they will arrest 4 more AAP leaders – Saurabh Bharadwaj, Atishi, Durgesh Pathak and Raghav Chadha…” pic.twitter.com/AZdfOrQG7S
— ANI (@ANI) April 2, 2024
खास बात ये है कि आतिशी को ही अरविंद केजरीवाल ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का प्रभारी बनाया था। ईडी का दावा है कि आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाला के जरिए जो 100 करोड़ रुपए हासिल किए, उनमें से 45 करोड़ रुपए गोवा के चुनाव में खर्च किए। आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की तरफ से नाम लिए जाने के बाद ही ताजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाया है। ऐसे में उनके इस कदम को लेकर चर्चा भी हो रही है कि आखिर बीजेपी पर ये आरोप आतिशी ने अपना नाम लिए जाने के बाद ही क्यों लगाया है! बहरहाल, अब सबकी नजर इस पर है कि शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के किसी और नेता को ईडी गिरफ्तार करती है या नहीं।