News Room Post

BJP Slams Atishi: ‘अरविंद केजरीवाल ने नाम लिया तो चिंता में पड़ गईं’, बीजेपी ने दिल्ली की मंत्री आतिशी के आरोपों पर किया पलटवार

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की मंत्री आतिशी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी के पलटवार का निशाना बनी हैं। बीजेपी ने आतिशी पर पलटवार करते हुए कहा है कि मंत्री को अब चिंता हो रही होगी कि अरविंद केजरीवाल ने जांच एजेंसी के सामने उनका नाम लिया है। बीजेपी के नेता नलिन कोहली ने आतिशी पर निशाना साधते हुए और क्या कहा, ये सुनिए।

इससे पहले आतिशी ने बड़ा खुलासा करने का दावा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। आतिशी ने आरोप लगाया कि उनके एक करीबी नेता के जरिए ऑफर भेजा गया है कि या तो राजनीतिक करियर बचाने के लिए बीजेपी ज्वॉइन कर लो। वरना एक महीने में जेल भेजा जाएगा। आतिशी ने ये भी कहा था कि वो अरविंद केजरीवाल की सिपाही हैं और डरती नहीं हैं। दरअसल, आतिशी का नाम सोमवार को ईडी कोर्ट में सुनवाई के दौरान आया था। ईडी की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया था कि केजरीवाल ने पूछताछ में कहा है कि शराब घोटाला का आरोपी विजय नायर उनको नहीं, आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। सुनिए, आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा।

खास बात ये है कि आतिशी को ही अरविंद केजरीवाल ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का प्रभारी बनाया था। ईडी का दावा है कि आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाला के जरिए जो 100 करोड़ रुपए हासिल किए, उनमें से 45 करोड़ रुपए गोवा के चुनाव में खर्च किए। आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की तरफ से नाम लिए जाने के बाद ही ताजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाया है। ऐसे में उनके इस कदम को लेकर चर्चा भी हो रही है कि आखिर बीजेपी पर ये आरोप आतिशी ने अपना नाम लिए जाने के बाद ही क्यों लगाया है! बहरहाल, अब सबकी नजर इस पर है कि शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के किसी और नेता को ईडी गिरफ्तार करती है या नहीं।

Exit mobile version