News Room Post

मोदी सरकार पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने महाराष्ट्र और राजस्थान में दिया अडानी ग्रुप को ठेका, भाजपा ने कर डाली फजीहत!

BJP Slams Rahul Gandhi: गौरतलब है कि राजस्थान(Rajasthan) में अडानी ग्रुप(Adani Group) 9700 मेगावॉट के सोलर हाईब्रिड और विंड एनर्जी पार्क का निर्माण करने जा रहा है। इसमें कारोबारी समूह 5 सोलर प्रॉजेक्ट्स में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा।

नई दिल्ली। आए दिन मोदी सरकार पर अंबानी और अडानी से दोस्ती का आरोप लगाने वाली कांग्रेस अब अपने ही जाल में फंसती नजर आ रही है। दरअसल राहुल गांधी अपने लगभग सभी भाषणों में मोदी सरकार पर आरोप लगाते रहते हैं कि वो अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाते हैं। ऐसे में अब जब महाराष्ट्र और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने अडानी ग्रुप को ठेका दिया तो भारतीय जनता पार्टी को वार करने का मौका मिल गया। बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस को उसके ही तीर से निशाना साध दिया है। दरअसल राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार की तरफ से अडानी ग्रुप को सोलर पावर प्रॉजेक्ट्स और दिघी पोर्ट दिए जाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बीजेपी ने पूछा है कि क्या यही ‘हम दो हमारे दो’ है?

गौरतलब है कि राजस्थान में अडानी ग्रुप 9700 मेगावॉट के सोलर हाईब्रिड और विंड एनर्जी पार्क का निर्माण करने जा रहा है। इसमें कारोबारी समूह 5 सोलर प्रॉजेक्ट्स में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन वाली सरकार ने भी दिघी पोर्ट को अडानी ग्रुप को दे दिया है।

इसको लेकर सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिघी पोर्ट लिमिटेड (DPL) की 100 फीसदी हिस्सेदारी अडानी ग्रुप ने 705 करोड़ रुपए में खरीद ली है। कंपनी यहां 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी और मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के लिए वैकल्पिक गेटवे तैयार करेगी।

इसी को लेकर बीजेपी महासचिव सीटी रवि और कांग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर सवाल दागा है। सीटी रवि ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, ”राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ 5 सोलर प्रॉजेक्ट्स अडानी ग्रुप को सौंपने की मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन सरकार ने दिघी बंदरगाह को अडानी ग्रुप को दे दिया है। यह यहां 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा। हम दो हमारे दो, है ना #आंदोलनजीवी राहुल गांधी?’

वहीं शहजाद पूनावाला ने भी राहुल से सवाल करते हुए ट्वीट में लिखा, ”कांग्रेस की अगुआई वाली राजस्थान सरकार ने अडानी और जिंदल ग्रुप को रियायत दी है और महाराष्ट्र में जहां पोर्ट मिनिस्ट्री कांग्रेस के पास है, दिघी पोर्ट को अडानी ग्रुप को सौंप दिया गया है। अब राहुल गांधी जवाब दें कौन है क्रोनीजीवी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राहुल गाँधी ने लोकसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, यह सरकार ”हम दो हमारे दो” फॉर्म्यूले पर चल रही है और देश को चार लोग चला रहे हैं।

Exit mobile version