News Room Post

BJP Targeted Rahul Gandhi By Sharing Old Clips : राफेल और मेड इन इंडिया पर राहुल गांधी की पुरानी क्लिप शेयर करते हुए बीजेपी ने साधा निशाना

BJP Targeted Rahul Gandhi By Sharing Old Clips : बीजेपी ने अपनी पोस्ट में लिखा, कांग्रेस ने राफेल का मजाक उड़ाया और हमारी स्वदेशी रक्षा प्रणाली पर संदेह जताया। हालांकि राफेल, आकाश और एस-400 ने पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता को साबित कर दिया है, जिससे पता चलता है कि सच्चा नेतृत्व सिर्फ नारों से नहीं चलता है।

नई दिल्ली। बीजेपी ने राहुल गांधी की कुछ पुरानी वीडियो क्लिप अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस सांसद को निशाने पर लिया है। इन वीडियो क्लिप्स में राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान और मेड इन इंडिया को लेकर बात करते हुए दिख रहे हैं। बीजेपी ने अपनी पोस्ट में लिखा, कांग्रेस ने राफेल का मजाक उड़ाया और हमारी स्वदेशी रक्षा प्रणाली पर संदेह जताया। हालांकि राफेल, आकाश और एस-400 ने पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता को साबित कर दिया है, जिससे पता चलता है कि सच्चा नेतृत्व नारों से नहीं, बल्कि स्ट्रेंथ से चलता है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Congress mocked Rafale and doubted our indigenous defence sytem. <br><br>Hoever, Rafale, Akash, and S-400 proved PM Modi’s foresight, showing that true leadership speaks through strength, not slogans. <a href=”https://t.co/80faLUQAD5″>pic.twitter.com/80faLUQAD5</a></p>&mdash; BJP (@BJP4India) <a href=”https://twitter.com/BJP4India/status/1923648490401304916?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 17, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बीजेपी की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट कर हैं। कई लोग राहुल गांधी को बुरा भला कह रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि आप राहुल गांधी से राष्ट्रवाद की उम्मीद नहीं कर सकते। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो राहुल गांधी का बचाव कर रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। भंडारी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, जयराम रमेश अपनी ही पार्टी के शशि थरूर का सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर विरोध कर रहे हैं। आखिर राहुल गांधी भारत के लिए बोलने वाले हर व्यक्ति से नफरत क्यों करते हैं, यहां तक ​​कि अपनी पार्टी में भी?

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>So Jairam Ramesh opposes his own Congressmen Shashi Tharoor for being chosen to lead one of the Parliamentary delegation!<br><br>Why does Rahul Gandhi hate every individual who speaks for India, even in his own party? <a href=”https://t.co/4L7cFLhMKC”>https://t.co/4L7cFLhMKC</a></p>&mdash; Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) <a href=”https://twitter.com/pradip103/status/1923604321704255584?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 17, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

दरअसल मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने और पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने की पोल खोलने के लिए विभिन्न देशों में जो सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है उसका नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर को सौंपा है जबकि कांग्रेस का कहना है कि हमने जिन 4 सांसदों के नाम दिए उनमें थरूर का नाम था ही नहीं। इसी बात को लेकर जयराम रमेश ने पोस्ट किया था।

 

Exit mobile version