News Room Post

BJP Vs Aam Admi Party: दिल्ली में फर्जी वोटरों के मुद्दे पर आज चुनाव आयोग जाएंगे बीजेपी नेता, अरविंद केजरीवाल से छिड़ी है जंग

BJP Vs Aam Admi Party: दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी 2025 में होने वाले हैं। इससे पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और उसे चुनौती दे रही बीजेपी के बीच वोटर लिस्ट के मसले पर जोरदार जंग छिड़ी है। चुनाव आयोग तक बीजेपी और आम आदमी पार्टी की जंग अब पहुंच चुकी है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी 2025 में होने वाले हैं। इससे पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और उसे चुनौती दे रही बीजेपी के बीच वोटर लिस्ट के मसले पर जोरदार जंग छिड़ी है। दिल्ली की सत्ता पर 2 बार से काबिज आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके साथी नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के नेता चुनाव आयोग से वोटरों के बारे में शिकायत कर उनके नाम कटवा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों कहा था बीजेपी नेताओं की शिकायत पर एक इलाके से 11000 वोटरों के नाम हटाए गए। केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग जाकर इस बारे में प्रतिवेदन भी दिया है। अब बीजेपी इसका काउंटर करने मैदान में उतर रही है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली बीजेपी के नेता आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग जाएंगे। बीजेपी के नेता चुनाव आयोग जाकर दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में फर्जी वोटर के नाम हटाने के लिए प्रतिवेदन देंगे। बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने फर्जी वोटर रजिस्टर करा रखे हैं। बीजेपी ने एक मकान का हवाला भी दिया था। जहां एक ही पते पर 30 से ज्यादा वोटरों के नाम दर्ज थे। दिल्ली बीजेपी के नेता और सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर इस मामले में हमला भी बोला था। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में फर्जी वोटर भरे हुए हैं। उनका कहना था कि इनका नाम हटाने के कारण आम आदमी पार्टी सवाल उठा रही है।

अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीट पर जीत हासिल की थी। इस बार शराब घोटाला, सीएम हाउस में करोड़ों की रकम खर्च कर शान-ओ-शौकत के साधन जुटाना संबंधी तमाम आरोप बीजेपी लगा रही है। साथ ही दिल्ली में सफाई, ट्रांसपोर्ट की दिक्कत, यमुना का गंदा रहना जैसे मुद्दे भी बीजेपी ने उठाए हैं। वहीं, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता अब ये कह रहे हैं कि बीजेपी अगर दिल्ली की सत्ता को हासिल करती है, तो मुफ्त बिजली और पानी जैसी सुविधाओं से लोगों को वंचित कर देगी।

Exit mobile version