News Room Post

Bihar BJP Protest: पुलिस की लाठीचार्ज से घायल बीजेपी नेता ने अस्पताल में तोड़ा दम, सवालों के घेरे में नीतीश सरकार

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजी गई। उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। इसी बीच दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए, तो वहीं अब कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह ने पीएमसीएच अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में आज भारी हंगामा देखने को मिला। आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने  डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव किया था, जिसका बीजेपी ने विरोध किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी गईं। उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। इसी बीच दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए, तो वहीं खबर है कि पुलिस की इस लाठीचार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत हो गई। विजय कुमार को उपचार के लिए पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। बीजेपी ने इसके लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्य़क्ष सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘लाठी गोली की लठबंधन सरकार से हम डरने वाले नहीं है। हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है….

उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठियां भांजी जा रही हैं। वहीं, अभी तक सीएम नीतीश कुमार का इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो इस लाठीचार्ज की जद में आकर दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो चुके हैं।

वहीं, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज पर कहा कि, ‘यह अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने वाले जनता की आवाज को दबा रहे हैं, शिक्षकों की भर्ती पर भी जवाब नहीं दिया जा रहा है। इनको संविधान में विश्वास नहीं है। यह अघोषित आपातकाल सदन से सडक तक लगा रहे हैं। हम इसके विरोध में यहीं धरने पर बैठ रहे हैं।

क्यों हुआ हंगामा? 

दरअसल, गत दिनों नीतीश सरकार बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एर प्रस्ताव लेकर आई थी, जिसके तहत अन्य प्रदेशों के शिक्षकों के भी बिहार में भर्ती का प्रावधान किया गया था। बीजेपी ने इसका विरोध किया था। बीजेपी ने सवाल उठाया कि क्या बिहार में प्रतिभावान शिक्षकों कमी है? जो  अन्य प्रदेशों के शिक्षकों की बिहार में भर्ती की प्रक्रिया निर्धारित की जा रही है। आज इसी संदर्भ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा भवन का घेराव करने की योजना बनाई थी, जिसका विरोध करने के क्रम में पुलिस की ओर से कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी गईं, जिसकी जद में आकर विजय कुमार सिन्हा की उपचार के दौरान जहां मौत हो गई, तो वहीं कई अन्य कार्यकर्ताओं अभी जिदंगी और मौत से जूझ रहे हैं।

Exit mobile version