नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश के तीन बड़े हिंदी सूबों में मिली जीत के बाद बीजेपी का उत्साह अपने चरम पर पहुंच चुका है। सियासी गलिायारों में तीनों राज्यों में मिली जीत को लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के रूप में रेखांकित किया जा रहा है। जिस पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में जनता का शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा उन्होंने तेलंगाना में बीजेपी की हार पर भी जनता का जनादेश बताकर इसे सहर्ष स्वीकार करने की बात कही। वहीं, तीन बड़े हिंदी सूबों में मिली जीत से गदगद प्रधानमंत्री दीन दयाल मार्ग स्थित कार्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
LIVE UPDATE: –
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘”आज आत्मनिर्भर भारत का संकल्प जीत गया है, वंचितों को तरजीह देने का विचार जीत गया है, देश के विकास के लिए राज्यों के विकास का विचार जीत गया है…”
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says “Today, the resolution of Atmanirbhar Bharat has won, the idea of preference for the deprived has won, the idea of the development of states for the development of the country has won…” pic.twitter.com/VpJNi79xRf
— ANI (@ANI) December 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘..आज की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है…’सबका साथ, सबका विकास’ के विचार की आज जीत हुई है…”
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, “…Today’s victory is historical and unprecedented…The idea of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’ has won today…” pic.twitter.com/AHPUtfHOiV
— ANI (@ANI) December 3, 2023
नड्डा ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, ‘जिस तरह से INDI गठबंधन ने जातिवाद फैलाने, देश को बांटने और तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा देने की कोशिश की, उस पर पीएम मोदी की विकास नीति हावी हो गई है.”
#WATCH | Delhi: BJP National President JP Nadda says, “…PM Modi’s development policy has taken over the way the INDI alliance tried to spread casteism, divide the country and promote appeasement politics.” pic.twitter.com/aATQBJJ253
— ANI (@ANI) December 3, 2023
जेपी नड्डा ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, ‘बीजेपी जब भी कोई चुनाव लड़ती है, चाहे वह राज्य का चुनाव हो या राष्ट्रीय चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी ने हमेशा नेतृत्व किया है और चुनौती स्वीकार की है। उन्होंने हमेशा आगे बढ़कर अभियान का नेतृत्व किया है…”
#WATCH | Delhi: BJP national president JP Nadda says “Whenever BJP contests any election, be it a state election or a national election, PM Narendra Modi has always taken the leadership and accepted the challenge. He has always led the campaign from the front…” pic.twitter.com/JJxNLVNowL
— ANI (@ANI) December 3, 2023
जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि, ”’आज हमारा आशीर्वाद है कि विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है।”
#WATCH | Delhi: BJP National President JP Nadda says, “Today it is our blessing that BJP has achieved a grand victory under the leadership of PM Modi in the Vidhan Sabha elections.” pic.twitter.com/5W3LTeZoIJ
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तीनों हिंदी सूबों में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीन दयाल मार्ग स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं, जहां उनका पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा माला पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters in Delhi as the party wins Rajasthan Assembly elections and leads in Madhya Pradesh and Chhattisgarh. #ElectionResults pic.twitter.com/6SS6v0ILhj
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तीन बड़े हिंदी सूबों में मिली जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at the party headquarters in Delhi as the party leads in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan elections
#ElectionResults pic.twitter.com/eLzikuDL48
— ANI (@ANI) December 3, 2023