News Room Post

Video: ‘जहां दिख जाए सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा’, सपा नेताओं की ताजा ‘गुंडई’ पर BJP का हमला

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं के लिए बीजेपी एक शब्द का प्रयोग करती है “सपा की गुंडई”। एक बार फिर बीजेपी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘जहां दिख जाए सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा’ !! दरअसल ताजा मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली का है। जहां आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा था। इसी बीच सपा के कार्यकर्ता जबरदस्त मुख्यमंत्री से मिलकर पत्र सौंपने की बात पर अड़ गये और पुलिस के धक्का-मुक्की तक की।

आपको बता दें कि जहां-जहां सीएम योगी जा रहे हैं, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे रहे हैं। रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम के जन्मस्थली में 30 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास करने के लिए रविवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चदौली पहुंचे थे।इसी बीच जब योग आदित्यनाथ चंदौली पहुंचे तो सपा नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी प्रदर्शन करने निकल पड़े। पुलिस ने रोका तो जमकर हंगामा मचा। इतना ही नहीं, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने CO अनिरुद्ध सिंह के साथ हाथापाई तक की है. जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले पूर्व सांसद रामकिशन यादव, विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सतनारायण राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता पैदल ही मुख्यमंत्री को पत्र देने के लिए चल पड़े। पुलिस ने रोका तो सपा कार्यकर्ता ‘गुंडई’ पर उतर आए और पुलिस वालों के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस घटना के कई वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी वीडियो को शेयर करते हुए यूपी बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “जहां दिख जाए सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा “!!

हालांकि अब इन नेताओं पर पुलिस के साथ किये गये इस व्यवहार पर क्या कार्रवाई होती है ये देखने वाली बात होगी लेकिन इस वक्त ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Exit mobile version