News Room Post

Mallikarjun Kharge: ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’, खड़गे ने किया मुसलमानों का अपमान तो बिफरी BJP

mallikarjun kharge

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से से रूबरू हुए। इस दौरान खड़गे ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में विवादित बयान दे डाला है। जिसके बाद वो विपक्ष के निशाने पर आ गए है। दरअसल मीडिया ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल किया कि अगर आप पार्टी के अध्यक्ष बन जाते है तो कांग्रेस का पीएम फेस कौन होगा आप या फिर राहुल गांधी? पत्रकारों के इन सवालों का जवाब देते हुए  खड़गे बोलते है कि मैं पहले संगठन के चुनाव के लिए यहां आया हूं। हमारे यहां एक कहावत है जो मैं बहुत कई जगह रिपीट करता रहता हूं। बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो..मुझे अध्यक्ष तो बनने दो उसके बाद देखेंगे।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होने है। इसी क्रम में खड़गे बुधवार को एमपी की राजधानी भोपाल पहुंचे थे। जहां वो कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं से समर्थन मांगने पहुंचे थे। इसी क्रम में आज खड़गे ने प्रेस से बात करते विवादित टिप्पणी कर डाली। इसके साथ ही उनके बयान को खुद के बलि के बकरे के तौर पर भी देखा जा रहा है।

भाजपा का खड़गे को जवाब-

खड़गे के इस विवादित बयान को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता पर मुसलमानों का अपमान करने का आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने खड़गे के बयान पर हमला बोला है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा कि, मल्लिकार्जुन खड़गे जो कांग्रेस पार्टी के प्रथम परिवार के proxy प्रेसिंडेट के सबसे प्रबल दावेदार है। उनसे जब प्रेस वार्ता में पूछा गया कि 2024 में कांग्रेस का पीएम का चेहरा कौन होगा? तब उन्होंने कहा कि, बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। ये बेहद ही आपत्तिजनक बयान है मोहर्रम एक मातम का महीना है। इसमें नाचना गाना नहीं होता है और मुसलमानों को अपमानित करने वाला बेहद ही गंभीर और असंवेदनशील बयान है। कांग्रेस को इस पर तो स्पष्टीकरण देनी चाहिए। परंतु इस बयान का एक और निष्कर्ष भी है।

आगे पूनावाला ने कहा कि, जिस प्रकार से उन्होंने बातें रखी है। इससे राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को उनकी मंशा भी समझ लेनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी की दयनीय स्थिति बन चुकी है वो इसका भी विवरण कर रहे है।

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा-

वहीं सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार खड़गे के आपत्तिजनक बयान को लेकर लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स खड़गे और कांग्रेस पार्टी को जमकर लताड़ लगा रहे है। इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे को ट्रोल भी कर रहे है।

एक यूजर ने खड़गे पर तंज कसते हुए लिखा, बकरे को तो हलाल होना ही है। वहीं अन्य यूजर ने लिखा,  मोहर्रम में मातम करते हैं…नाचता कौन है खड़गे जी।

Exit mobile version