News Room Post

Rahul Gandhi: राहुल के फ्लाइंग किस को लेकर बीजेपी की महिला विंग का हल्ला बोल, जताया आक्रोश

rahul gandhi 12

नई दिल्ली। बीते बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जहां केंद्र की मोदी सरकार पर मुख्तलिफ मसलों को लेकर जमकर निशाना साधा था, तो वहीं दूसरी तरफ वो अपनी फ्लाइंग किस को लेकर विवादों में घिर गए। दरअसल, बीजेपी नेता व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर उनकी ओर फ्लाइंग किस करने का आरोप लगाया था। स्मृति ईरानी ने अपने आरोप में कहा कि राहुल ने महिला सांसदों की मौजूदगी में अभद्र व्यवहार किया। आज तक संसद में ऐसा रवैया किसी सांसद ने नहीं किया था। बता दें कि राहुल के इस फ्लाइंग किस के विरोध में बीजेपी की 6 महिला सांसदों ने लोकसभा अध्य़क्ष ओम बिरला को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

उधर, मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने राहुल को फ्लाइंग किस करते नहीं देखा। शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने राहुल के फ्लाइंग किस वाले प्रकरण को सामान्य घटना बताया। उधर, इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आय़ा है, जिसमें राहुल गांधी ओम बिरला की ओर कथित रूप से फ्लाइंग किस करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन बीजेपी अब इसे तूल देने पर जुटी हुई है। आज इसी कड़ी में बीजेपी की महिला विंग ने राहुल के फ्लाइंग किस को मुद्दा बनाकर उन पर जोरदार हमला बोला। उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही। बीजेपी की महिला नेता ने राहुल के इस आचरण को अभद्र बताया। बता दें कि बीजेपी की महिला नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राहुल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। बीजेपी ने राहुल के इस कृत्य को आपत्तिजनक बताया।

वहीं, राहुल के फ्लाइंग किस प्रकरण को लेकर विपक्षी दलों के रूख की बात करें, तो विपक्षियों को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। विपक्षी इसे स्नेहभाव से भरा हुआ संकेत बता रहे हैं। कह रहे हैं कि इसे ज्यादा तूल देने की आवश्यकता नहीं है। ध्यान दें कि संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल का यह पहला संबोधन था। जिसमें उन्होंने मुख्तलिफ मसलों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला। बहरहाल, राहुल के फ्लाइंग किस को लेकर अभी जुबानी जंग जारी है। अब ऐसे में यह जंग आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version