News Room Post

China Makes Bunkers Near Pangong Tso: भारत के खिलाफ चीन की एक और साजिश, लद्दाख की पेंगोंग झील के पास सिरिजाप सैन्य ठिकाने पर बनाए हथियार और ईंधन रखने के बंकर

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख पर आंखें गड़ाए हुए चीन ने अपनी नापाक हरकत जारी रखी हुई है। अमेरिकी कंपनी ब्लैकस्काई ने ताजा सैटेलाइट तस्वीरें हासिल की हैं। इन सैटेलाइट तस्वीरों से चीन की एक और हरकत का खुलासा हुआ है। सैटेलाइट की तस्वीरों से पता चला है कि पूर्वी लद्दाख के पेंगोंग झील के आसपास चीन खोदाई कर रहा है। पेंगोंग झील के पास चीन का सिरिजाप सैन्य ठिकाना है। वहां चीन खोदाई कर हथियार, ईंधन वगैरा के लिए अंडरग्राउंड बंकर बना रहा है।

ब्लैकस्काई ने सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से बताया है कि सिरिजाप सैन्य ठिकाने पर चीन ने ताजा खोदाई कर बंकर बनाए हैं। ताजा सैटेलाइट तस्वीरें 30 मई की हैं। इन सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि सिरिजाप में एक बड़ा बंकर बनाया गया है। इस बंकर में 8 ढलान वाले गेट हैं। इसके पास ही एक छोटा बंकर भी बना है। इस बंकर के 5 गेट बनाए गए हैं। कठोर शेल्टर भी यहां चीन ने बनाए हैं। इन शेल्टर्स के नीचे वाहनों को रखा जा सकता है, ताकि किसी भी एयरस्ट्राइक से उनको बचाया जा सके। सिरिजाप सैन्य ठिकाने को चीन ने सड़कों के जरिए एलएसी के पास तक जोड़ा है।

पूर्वी लद्दाख इलाके के पास चीन का सिरिजाप सबसे बड़ा सैन्य ठिकाना है। चीन अपने सिरिजाप सैन्य ठिकाने को और मजबूत करने के लिए हथियार और ईंधन रखने के बंकर बना रहा है। माना जा रहा है कि चीन ऐसा करके किसी युद्ध की स्थिति में भारत के खिलाफ लंबे समय तक मुकाबला करने की तैयारी में है। सिरिजाप सैन्य ठिकाना एलएसी से 5 किलोमीटर दूर है। सिरिजाप भारत का ही हिस्सा रहा है, लेकिन अब चीन के अवैध कब्जे में है। सिरिजाप सैन्य ठिकाने को चीन ने 2020-21 में और मजबूत किया था। भारत और चीन के बीच 2020 से ही तनाव चल रहा है। 2020 में गलवान घाटी की घटना के बाद से भारत और चीन की सेनाएं एलएसी पर एक-दूसरे के सामने तैनात हैं। अब सिरिजाप सैन्य ठिकाने पर ताजा निर्माण से साबित हो रहा है कि चीन के इरादे नेक नहीं हैं। हालांकि, भारत ने भी सेना और हथियारों को तेजी से एलएसी तक पहुंचाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी बढ़िया बनाया है। तमाम और सेक्टर्स में इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने में तेजी लाई गई है।

Exit mobile version