News Room Post

Punjab: अमृतसर में बड़ी साजिश नाकाम, पुलिस अफसर की कार में बम लगाते दिखे दो नकाबपोश, CCTV में कैद हुई घटना

CCTV Footage

नई दिल्ली। पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अमृतसर में बड़ी साजिश नाकाम हुई है। दरअसल यहां एक सब इंस्पेक्टर को बम से उड़ाने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे बम लगाने की कोशिश की गई। रंजीत अविन्यू के सी ब्लॉक में एसआई दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे बम लगाया गया था। जब दिलबाग सिंह की गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी। जिसका सीटीवी फुटेज में सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि दो अज्ञात शख्स नजर आ रहे हैं। उसी दौरान उनकी गाड़ी के नीचे बम लगाने की कोशिश की गई और उन्हें बम से उड़ाने की साजिश रची गई। मौके से एक डेटोनेटर बरामद मिला है।

सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश शख्स एक बोलेरो गाड़ी के नीचे बम लगाते दिखाई दे रहे है और बम लगाने के बाद मौके से भाग जाते है। बताया जा रहा है कि वहां से निकल रहे एक युवक ने इन नकाबपोश युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को देख लिया। युवक ने दोनों को गाड़ी के नीचे कुछ रखते भी देखा। जिसके बाद उसने कार के मालिक को यह इसकी खबर दी। उधर कार मालिक ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया। पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से दोनों नकाबपोश की पहचनकर तलाश में जुट गई है।

ये भी जानकारी मिली है कि इससे पहले भी सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जिसे बाद को उन्हें सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई। हालांकि अभी तक खुलासा अभी नहीं है कि ये दोनों शख्स कौन थे और किस वजह से इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर थे। बताया जा रहा है कि आतंकवाद के दौरे में दिलबाग सिंह काफी एक्टिव रहे है।

Exit mobile version