News Room Post

Shraddha Murder Case: आरी से किए गए थे श्रद्धा वालकर की लाश के टुकड़े, पोस्टमॉर्टम में खुलासे से आरोपी आफताब और घिरा

shraddha and aaftab poonawala

नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में ताजा खुलासा हुआ है। श्रद्धा की हड्डियों के पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि उनको आरी से काटा गया था। एम्स में बीते मंगलवार को श्रद्धा वालकर की बरामद हड्डियों पर ये पोस्टमॉर्टम किया गया था। महरौली की जंगल से दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की 23 हड्डियां बरामद की थीं। इनका पोस्टमॉर्टम कराया गया। अब पुलिस इस मामले में आरोपी और श्रद्धा वालकर के ब्वॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला के खिलाफ जनवरी में ही चार्जशीट दाखिल करेगी। ये केस साकेत के कोर्ट में सुना जा रहा है। श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब अभी जेल में है।

श्रद्धा वालकर की फाइल फोटो

ये मामला पिछले साल यानी 2022 का है। आफताब पर आरोप है कि उसने जून के महीने में झगड़े के बाद श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसने आरी लाकर श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े किए थे। इन टुकड़ों को उसने नए खरीदे गए फ्रिज में रखा था। हर रात वो शव के दो-तीन टुकड़े ले जाकर दिल्ली में महरौली के जंगल में फेंकता रहा। श्रद्धा के एक दोस्त ने काफी दिनों तक उससे बातचीत न होने के बाद लड़की के पिता से किसी अनहोनी की आशंका जताई थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया था।

श्रद्धा वालकर ने मुंबई पुलिस को आफताब के बारे में ये शिकायत दी थी। बाद में इसे वापस भी ले लिया था।

आफताब ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने पुलिस से कहा था कि उससे झगड़े के बाद श्रद्धा कहीं चली गई थी। पुलिस ने जब सख्ती बरती, तो आफताब ने माना कि श्रद्धा वालकर की हत्या उसने कर दी थी। खास बात ये भी है कि श्रद्धा ने पहले भी मुंबई पुलिस से शिकायत की थी कि आफताब उसकी हत्या करना चाहता है। मुंबई पुलिस को श्रद्धा ने जो शिकायत दी थी, उसमें साफ लिखा था कि आफताब पूनावाला उसके टुकड़े करने की धमकी देता है। बाद में श्रद्धा ने ये शिकायत वापस ले ली थी। मुंबई में रहने के बाद श्रद्धा वालकर और आफताब दिल्ली आकर लिव इन में रहने लगे थे। हत्या के कुछ दिन पहले ही दोनों दिल्ली आए थे।

Exit mobile version