News Room Post

Bonhomie With Opposition: विपक्ष चाहे कितना विरोध करे लेकिन उसके नेताओं से PM मोदी के हैं दोस्ताना रिश्ते, इन Photos में देखिए

pm modi

नई दिल्ली। आम आदमी को लगता है कि नेता एक-दूसरे के खिलाफ इतना आंदोलन करते हैं। बयानबाजी करते हैं। न जाने एक-दूसरे को क्या क्या नहीं कहते। लोगों को ये भी लगता है कि नेता आपस में शायद एक-दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते। हालांकि, ऐसा नहीं है। और बात अगर पीएम नरेंद्र मोदी की करें, तो उनके भले ही कितने विरोधी हों। फिर भी जब विपक्षी नेता कभी मोदी से मिलते हैं, तो उनकी बात पर गौर भी करते हैं और उनके साथ हंसी-ठिठोली भी होती है। मोदी और विपक्षी नेताओं के बीच निजी दोस्ती की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें हम आपसे शेयर कर रहे हैं। तस्वीरें शनिवार को दिल्ली में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को शानदार तरीके से मनाने के लिए मोदी की तरफ से बुलाई गई बैठक के बाद की हैं। इस बैठक में सभी विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।

ऊपर की फोटो में कांग्रेस की नेता और लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार से पीएम मोदी बातचीत कर रहे हैं। जबकि, कांग्रेस लगातार मोदी पर हमलावर रहती है।

ऊपर की इस फोटो में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखकर कुछ बात कर रहे हैं। उनके साथ राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र भी हैं। बता दें कि कश्मीर के मसले पर फारुक लगातार मोदी सरकार के खिलाफ बयान देते रहते हैं, लेकिन जब आपसी दोस्ती की बात हो, तो मोदी से उनका कोई दुराव नजर नहीं आता है।

ऊपर की इस तस्वीर में सपा के महासचिव रामगोपाल यादव, डीएमके सांसद तिरुचि सिवा और सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी मोदी से बात करते दिख रहे हैं। आप खुद देख सकते हैं कि मोदी से इन नेताओं की नजदीकी कितनी गहरी है।

और इस तस्वीर में देखिए कि पीएम मोदी से जब मीटिंग के बाद रामगोपाल यादव और सीताराम येचुरी बात कर रहे थे, तो किसी मसले पर सभी हंसने लगे। तो ये कुछ तस्वीरें हैं, जो बताती हैं कि मोदी और विपक्ष के नेताओं के बीच वैचारिक मतभेद तो हो सकते हैं, लेकिन इनमें आपसी रिश्ते कितने मजबूत हैं।

Exit mobile version