News Room Post

Bus Returning From Amarnath Brakes Failed: अमरनाथ से लौट रही बस के ब्रेक फेल, चलती बस से कूदने लगे लोग, इस तरह रोकी गई बस

नई दिल्ली। अमरनाथ श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस के ब्रेक रास्ते में फेल हो जाए। सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बस का पीछा किया और पत्थर लगाकर बस को रोका, इस तरह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रेक फेल होने के बाद बस में सवार यात्री जान बचाने के लिए चलती बस से कूद रहे हैं। हालांकि जिस समय बस के ब्रेक फेल हुए वो ज्यादा स्पीड में नहीं थी लेकिन बस के खाई में गिरने की पूरी आशंका थी।

यह हादसा जम्मू कश्मीर से पंजाब की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हुआ। बस अमरनाथ यात्रियों को दर्शन कराकर होशियारपुर जा रही थी। रामबाण पहुंचने पर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए और ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे और ये सभी पंजाब के रहने वाले थे। ड्राइवर को बनिहाल के नचलाना में बस रोकनी थी मगर ब्रेक फेल हो जाने के चलते लाख कोशिशों के बावजूद बस नहीं रुकी। इसके बाद बस में सवार यात्री सहम गए और अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से एक-एक कर कूदने लगे।

यात्रियों को चलती बस से नीचे कूदते देख कर सुरक्षा बल और पुलिस के जवान बस के पीछे दौड़ पड़े। कुछ जवानों ने गाड़ी में सवार होकर बस को ओवरटेक किया और बस के टायर के सामने बड़ा सा पत्थर रख दिया। जिससे बस रुक गई। इस हादसे में 10 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं जिसमें 6 पुरुष, 3 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियों में लोग सेना और पुलिस के जवानों की दिलेरी और सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version