News Room Post

Brij Bhushan Singh Interview: बृजभूषण ने बताया कब देंगे इस्तीफा? कहा- जिस दिन प्रधानमंत्री….!

brij bhushan singh 12

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बेबाकी से अपना पक्ष रखा और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कई दलीलें दीं। इस बीच जब उनसे सवाल किया गया कि आखिर वो मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा क्यों नहीं दे देते हैं?, तो इस पर उन्होंने कहा कि मुझे पद का कोई मोह नहीं है। मुझे पद का कोई लोभ नहीं है। मैं पांच मर्तबा सांसद रह चुका हूं। लेकिन, अगर प्रधानमंत्री मुझसे इस्तीफा देने के लिए कहते हैं, तो मैं तैयार हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। बता दें कि धरनारत महिला पहलवान बृजभूषण के इस्तीफे की मांग कर रही हैं। पहलवानों ने बृजभूषण पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन, उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि वो जांच के लिए तैयार हैं। उन्हें पता है कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है।

यह सबकुछ साजिश के तहत किया जा रहा है। ध्यान रहे कि इससे पहले मामले का संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था, लेकिन विडबंना देखिए कि अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। जिसे लेकर बीते दिनों पहलवानों ने नाराजगी भी जाहिर की थी। उधर, पहलवानों का यह भी आरोप है कि बृजभूषण को बचाने की कोशिश की जा रही है, जो कि उचित नहीं है। पहलवानों का यह भी कहना था कि पुलिस उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने तक से गुरेज कर रही थी, जिसके बाद हम लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तो बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई , लेकिन उनके खिलाफ महज प्राथमिकी दर्ज कर लेना पर्याप्त नहीं है। हम चाहते हैं कि उनकी गिरफ्तारी हो।

उधर, इंटरव्यू के दौरान बृजभूषण ने कहा कि जिस दिन मुझे यूपी पुलिस का एक हवलदार भी गिरफ्तार करने आएगा, मैं अपनी गिरफ्तारी दे दूंगा। बहरहाल, अब इस पूरे मामल में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version