नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन जारी है। पहलवानों के प्रदर्शन को 20 दिन हो गए हैं। वहीं पहलवानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस की एसआईटी टीम के सामने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपना बयान दर्ज करवाया है। सूत्रों के अनुसार बृजभूषण शरण सिंह ने पुलिस को दिए बयान में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष से कुछ दस्तावेज भी मांगे है। दिल्ली पुलिस की तरफ से ये भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर उनका दोबारा बयान दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा जानकारी ये भी है कि बृजभूषण शरण सिंह ने एसआईटी के सामने अपने सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डेटा भी जमा करने की बात कही है।
बृजभूषण सिंह के अलावा कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर का भी बयान दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की FIR में विनोद तोमर का नाम भी शामिल हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस मामले में 30 से ज्यादा लोगो के बयान दर्ज़ कर चुकी है। पुलिस अलग-अलग जगह से (फोटो-वीडियो) इकट्ठा कर रही है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की शिकायत के बाद एक SIT का गठन किया गया है।
दिल्ली पुलिस अब तक 30 से ज्यादा लोगो के बयान दर्ज़ कर चुकी है। पुलिस अलग-अलग जगह से (फोटो-वीडियो) इकट्ठा कर रही है: WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप से संबंधित मामले पर दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
बता दें कि लंबे वक्ते पहलवानों की तरफ से दिल्ली पुलिस पर लगातार आरोप लगाए जा रहे थे कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज किए जा चुके है। इनमें बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) एक्ट के तहत दर्ज है। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दे रही पहलवानों को बड़ा झटका दिया था। कोर्ट ने पहलवानों का केस बंद करते हुए हाईकोर्ट या फिर मजिस्ट्रेट के समक्ष सामने को कहा था।
BREAKING NEWS | दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया@romanaisarkhan | @theabhishekrwt#WrestlersProtest #BrijbhushanSharanSingh #DelhiPolice pic.twitter.com/hu9uWDFQHn
— ABP News (@ABPNews) May 12, 2023