नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े एलान किए। सोना, चांदी और प्लेटिनम के अलावा कैंसर की दवा और इसके इलाज में काम आने वाले उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी छूट दी। नौकरीपेशा और मध्यमवर्ग को भी इनकम टैक्स पर कुछ राहत उन्होंने दी। यहां आप जान सकते हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से जुड़ा हर एक पहलू।
-नए टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 75000 किया गया। पेंशनरों के लिए 25000 की छूट। नई टैक्स रिजीम में 3 लाख तक आयकर नहीं। 3 से 7 लाख पर 5 फीसदी इनकम टैक्स लगेगा।
-इनकम टैक्स एक्ट 1961 की 6 महीने में समीक्षा होगी। निम्न और मध्यमवर्ग के लिए कैपिटल गेन टैक्स के कुछ क्षेत्रों में सालाना 1.25 लाख की छूट। ई-कॉमर्स पर टीडीएस 1 फीसदी की जगह 0.1 फीसदी हुआ।
-सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी 6 फीसदी, प्लेटिनम पर 6.5 फीसदी।
-मोबाइल फोन सस्ते होंगे। इनकी पीसीबी पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी कम। मोबाइल चार्जर पर भी कस्टम ड्यूटी घटी।
-कस्टम ड्यूटी की दरें कम की हैं। इसका और सरलीकरण करेंगे। दवाइयों चिकित्सा उपकरणों खासकर कैंसर मरीजों के लिए चीजों पर कस्टम ड्यूटी खत्म। पीसीबी की एक्सरे ट्यूब और मेडिकल एक्सरे मशीन और कचरा निपटान पर योजना।
-बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू होगी। इसमें बच्चों के लिए फंड डाल सकेंगे।
-नई पेंशन योजना के तहत समाधान जारी किया जाएगा।
-बिहार और असम को बाढ़ से बचाने के लिए बड़ा आवंटन। बिहार को ही सिर्फ 15500 करोड़ दिए।
-बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर में भी कॉरिडोर बनाने का एलान। राजगीर के जैन मंदिरों का वाराणसी की तर्ज पर विकास होगा।
-100 बड़े शहरों में पेयजल सप्लाई की योजना का एलान।
-पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने का एलान।
-500 टॉप कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका। हर इंटर्न को 6000 रुपए एक बार के अलावा हर महीने 5000 रुपए दिए जाएंगे। 1 करोड़ युवाओं को इसका फायदा होगा।
#WATCH | Presenting Union Budget, Finance Minister Nirmala Sitharaman says, “The Government will launch a scheme to provide internship opportunities to 1 crore youth in 500 top companies with Rs 5000 per month as internship allowance and one-time assistance of Rs 6000.” pic.twitter.com/v95f2PKTwV
— ANI (@ANI) July 23, 2024
-पुराने लोन का भुगतान करने वालों को अब मुद्रा योजना के तहत 10 लाख की जगह 20 लाख कर्ज मिलेगा।
-कामकाजी महिलाओं के लिए होस्टल बनाएगी सरकार। शिशु गृह भी बनेंगे।
-उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक कर्ज देने का एलान।
Budget 2024 | On Education loans, FM Sitharaman says,”Govt to provide financial support for loans up to Rs 10 lakhs for higher education in domestic institutions.” pic.twitter.com/nH3daipqEW
— ANI (@ANI) July 23, 2024
-बिहार में हाइवे बनाने के लिए 26000 करोड़। नए एयरपोर्ट भी बिहार में बनेंगे। आंध्र प्रदेश को 15000 करोड़ की वित्तीय मदद।
-बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विकास के लिए बड़ी योजनाओं का एलान किया गया। इसे पूर्वोदय योजना का नाम दिया।
-सरकार पहली बार नौकरी पाने वालों को 3 किस्तों में एक महीने का अतिरिक्त वेतन देगी। 10 लाख युवाओं को फायदा होगा। 50 लाख नई नौकरियों के लिए भी योजना का एलान।
#WATCH | #Budget2024 | Finance Minister Nirmala Sitharaman says, “…One month wage to all persons newly entering the workplace in all formal sectors. Direct Benefit Transfer of one month salary in 3 instalments to first-time employees as registered in the EPFO will be up to Rs… pic.twitter.com/VRooHpwxBj
— ANI (@ANI) July 23, 2024
-कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ के प्रावधान का एलान।
-बजट में रोजगार और स्किल पर फोकस। 32 फसलों की 109 किस्म लाने का एलान। खाद्य तेल के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए काम होगा।
-गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं पर सरकार का फोकस: वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण ने कहा किसानों को फसल उगाने में हुए खर्च का 50 फीसदी तक एमएसपी से भरपाई। महंगाई को नियंत्रण में रखने की बात भी कही।
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करना शुरू किया। तीसरी बार मोदी सरकार बनने की बात से बजट भाषण शुरू।
-पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है। अब से कुछ देर बाद 11 बजे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण।
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को पेश करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मंजूरी ली। जिसके बाद वो संसद भवन पहुंचीं।
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman meets President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan, ahead of the Budget presentation at 11am in Parliament.
(Source: DD News) pic.twitter.com/VdsKg5bSLG
— ANI (@ANI) July 23, 2024
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman carrying the Budget tablet arrives at Parliament, to present the first Budget in the third term of Modi Government. pic.twitter.com/0tWut8mhEu
— ANI (@ANI) July 23, 2024
-वित्त मंत्रालय से बजट लेकर निकलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। उनके साथ बजट तैयार करने वाली अफसरों की टीम भी थी।
#WATCH | Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman along with her team with the Budget tablet outside the Ministry of Finance in North Block.
She will present the Union Budget today at around 11 AM in Lok Sabha. pic.twitter.com/NARqjCBOW1
— ANI (@ANI) July 23, 2024
-बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं। यहां से बजट की कॉपी लेकर वो पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के पास जाएंगी।
#WATCH | Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance
She will present the Union Budget today pic.twitter.com/ZK5q6V1aSA
— ANI (@ANI) July 23, 2024
-यूपी के अमरोहा में रहने वाले एक कलाकार ने चारकोल से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तस्वीर उकेरी है।
#WATCH | Amroha, UP | Zuhaib Khan, who uses graphite-charcoal to create artwork, makes a portrait of Finance Minister Nirmala Sitharaman to mark the presentation of the Union Budget pic.twitter.com/l3Q46kpq6P
— ANI (@ANI) July 23, 2024
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से निकल चुकी हैं। वो वित्त मंत्रालय जाकर बजट की प्रति लेंगी और फिर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात कर बजट पेश करने की मंजूरी मांगेंगी।
#WATCH | Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman leaves from her residence.
She will present the Union Budget today at the Parliament. pic.twitter.com/FbYIdzVK5Z
— ANI (@ANI) July 23, 2024
-सुनिए आम लोगों ने बजट से क्या उम्मीद लगा रखी है।
#WATCH | Howrah, WB: Komal Singh, a local says “The first thing is that the prices of gas cylinders should be reduced. Women face a lot of difficulties because of this. We expect inflation should be controlled.” pic.twitter.com/Ck1OLtIcEb
— ANI (@ANI) July 23, 2024
#WATCH | Tamil Nadu | Finance Minister Nirmala Sitharaman to present Union budget today, for the seventh consecutive term.
A resident of Chennai, Mahavir Dugar says, “We are waiting for the Nirmala Sitharaman’s budget. I think, this time also the budget will be good. People are… pic.twitter.com/ck491HnNke
— ANI (@ANI) July 23, 2024
-वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के मुताबिक इस बार का बजट सबका साथ और सबका विकास वाला ही होने जा रहा है।
#WATCH | Delhi: Minister of State Finance Pankaj Chaudhary leaves from his residence ahead of the Union Budget presentation today.
Pankaj Chaudhary says “This budget is based on PM Modi’s mantra of Sabka Saath Sabka Vikas…” pic.twitter.com/UXIqY79xXS
— ANI (@ANI) July 23, 2024
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार 7वीं बार बजट पेश का रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं। उनसे पहले मोरारजी देसाई के नाम 1 अंतरिम समेत 6 बजट पेश करने का रिकॉर्ड रहा है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री इसकी जानकारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलकर देंगी। फिर संसद भवन में कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी।
-उम्मीद है कि वित्त मंत्री मानक कटौती यानी स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50000 से बढ़ाकर 1 लाख कर सकती हैं। इसके अलावा मध्यमवर्ग और नौकरीपेशा को ये भी उम्मीद है कि इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख की बचत की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख किया जा सकता है। बेसिक टैक्स छूट भी 3 की जगह 5 लाख किए जाने की मध्यमवर्ग और नौकरीपेशा ने उम्मीद लगा रखी है।
-साल 2023-24 के बजट में रेलवे को 2.40 लाख करोड़ दिए गए थे। जबकि, फरवरी में जब निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया था, तब रेलवे को 2.52 लाख करोड़ देने की बात कही थी। 2022 के मुकाबले ये 75 फीसदी ज्यादा है। अब देखना है कि पूर्ण बजट में रेलवे को वित्त मंत्री कितना धन देती हैं।
-बजट में 75 साल और उससे ऊपर सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू करने का एलान तय है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में ये वादा किया था। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
-शिक्षा, रक्षा और रोजगार देने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट फोकस कर सकता है।
-पीएम किसान सम्मान निधि को सालाना 6000 रुपए से बढ़ाकर 8000 रुपए किया जा सकता है।
-पुरानी पेंशन योजना में बदलाव कर सरकारी कर्मचारियों को अंतिम वेतन का 50 फीसदी पेंशन दिए जाने का एलान वित्त मंत्री कर सकती हैं।
-मनरेगा के कार्यदिवस बढ़ाने और इसके तहत हर रोज दिया जाने वाला पैसा ज्यादा करने का एलान भी बजट में हो सकता है।