News Room Post

Ankita Bhandari Murder: उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड में सीएम धामी का सख्त एक्शन, आरोपी बीजेपी नेता के बेटे का रिसॉर्ट बुलडोजर से कराया ध्वस्त

ankita bhandari murder case bulldozer action on accused pulkit resort

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी और बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्या के वनतारा रिसॉर्ट को शुक्रवार देर रात बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इस मामले में सीएम धामी ने सख्त रुख के संकेत कल ही दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सीएम धामी ने उत्तराखंड के सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने इलाकों में अवैध रिसॉर्ट्स की जांच कराकर कार्रवाई करें। साथ ही सभी होटलों के कर्मचारियों से संपर्क कर पता करें, कि उनका मैनेजमेंट किसी तरह से कर्मचारियों के लिए दिक्कत तो पैदा नहीं कर रहा है।

अंकिता हत्याकांड में ऋषिकेश पुलिस ने पुलकित और रिसॉर्ट के मैनेजर समेत तीन आरोपियों को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। अंकिता 18 सितंबर से लापता थी। वो मुख्य आरोपी पुलकित के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। पुलिस के मुताबिक अंकिता पर पुलकित लगातार वेश्यावृत्ति करने का दबाव डाल रहा था। इस पर अंकिता ने कहा था कि वो रिसॉर्ट में चल रहे सभी कुकृत्य की पोल खोल देगी। इसके बाद पुलकित और उसके साथियों ने अंकिता को नहर में डुबोकर मार डाला। पुलिस का कहना है कि अभी अंकिता का शव बरामद नहीं किया जा सका है। नहर में शव की तलाश जारी है। ऋषिकेश के एसडीएम प्रमोद कुमार ने अब मीडिया को बताया है कि रिसॉर्ट को ध्वस्त कर दिया गया है।

अंकिता की हत्या का खुलासा होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलकित आर्या के रिसॉर्ट को अवैध बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। लोग इसके ध्वस्तीकरण की मांग कर रहे थे। उनका आरोप था कि पुलकित के रिसॉर्ट में अनैतिक काम होते हैं। साथ ही वो कर्मचारियों से मारपीट और अभद्रता भी करता रहा है। पुलकित और उसके दो साथियों को जब पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही थी, तो स्थानीय महिलाओं ने तीनों को जमकर पीटा भी था। स्थानीय लोगों ने उसके रिसॉर्ट में जमकर तोड़फोड़ भी की थी।

Exit mobile version