नई दिल्ली। असम में अब ‘योगी मॉडल’ से एक्शन हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के अंदाज में अब असम में जिहादी मदरसे पर हिमंत बिस्वा का बुलडोजर चला है। असम के मोरीगांव में एक मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया है। दरअसल, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने जिहादी एक्टिविस्ट के खिलाफ ये अभियान चलाया गया है। बताया जा रहा है कि, मदरसे को पहले सील किया गया था। अब इसी मदरसे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया गया है। आतंकी मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा (Mustafa alias Mufti Mustafa) द्वारा संचालित जमीउल हुदा मदरसा पर बुलडोजर चलाया गया है।
Assam | Jamiul Huda madrasa in Moirabari area run by Mustafa alias Mufti Mustafa who was recently arrested for his links with Bangladesh-based terror outfit Ansarullah Bangla Team &AQIS has been demolished today, says Aparna N, Superintendent of Police (SP) of Morigaon district. pic.twitter.com/JXClZSBNID
— ANI (@ANI) August 4, 2022
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में जिस तरह से आतंकियों, माफिया और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया है और उसके बाद अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर के तहत एक्शन किया गया है। बता दें कि, असम पुलिस को सूचना मिली थी कि मुस्तफा उर्फ मुफ्ती के आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी मिली थी, मुस्तफा के बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से तार जुड़े होने के संकेत मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने 28 जुलाई को मुस्तफा को अन्य साथियों के धर दबोचा था।
पुलिस ने उसके पास से कुछ मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी। मुस्तफा मोरीगांव में मदरसे चलाता था। इस मदरसे के जरिए आतंकी मॉड्यूल को अंजाम देने का शक था। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसको गिरफ्तार किया था।
#WATCH | …It has been proved beyond reasonable doubt that Assam is becoming a hotbed for Islamic fundamentalists. When you bust 5 modules and the whereabouts of the other 5 Bangladeshi nationals are still not known, then you can imagine the gravity: Assam CM Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/MFEbubuvNb
— ANI (@ANI) August 4, 2022
इससे पहले सीएम सरमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, यह संदेह से परे साबित हो चुका है कि असम इस्लामी कट्टरपंथियों का अड्डा बनता जा रहा है। बीते कुछ महीनों में राज्य में बांग्लादेशी स्थित आतंकी संगठन के 5 मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है।