News Room Post

BY Election Result : 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे, जानें कहांं पर किसने मारी बाजी?

BY Election Result : इन 7 विधानसभा सीटों में से 5 सीट- घोसी (यूपी), बागेश्वर (उत्तराखंड), डुमरी (झारखंड), बॉक्सानगर और धनपुर (त्रिपुरा) पर I.N.D.I.A गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ रहा है। बंगाल के धुपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली सीट पर I.N.D.I.A गठबंधन की पार्टियों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल रहा है।

BJP Congress

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के नतीजों पर सभी सियासी दलों के नुमाइंदों की निगाहें टिकी हुई हैं। बेशक नतीजे छोटे हैं, लेकिन इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि इनके सियासी निहितार्थ बेहद व्यापक होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी की निगाहें इन सीटों पर बनी हुई है । आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुप्पली और त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सानगर सीट के परिणाम आज   आएंगे। वहीं, अगर इन सीटों पर मौजूदा सियासी मिजाज की बात करें, तो इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट के मुताबिक, सुबह 11:20 बजे तक बीजेपी त्रिपुरा की दो, बंगाल और उत्तराखंड की एक-एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, अगर उत्तर प्रदेश के घोसी सीट की बात करें, तो समाजवादी पार्टी, केरल में कांग्रेस और झारखंड की एक सीट पर JMM के बीच मुकाबला टक्कर का देखने को मिल रहा है।

UPDATE: –

वहीं, झारखंड की डुमरी सीट से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने जीत का पताका फहराया है। न्होंने आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी को हार का स्वाद चखाया है। सीएम हेमंत सोरेन ने भी उन्हें जीत की बधाई दी।

धूपगुड़ी सीट पर ममता की पार्टी टीएमसी ने कमाल कर दिखाया है। जिस पर ममता ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सीट थी और पार्टी ने जीत हासिल की, इसलिए में यहां के लोगों को बधाई देता हूं।

ममता ने कहा कि यहां भाजपा हारी और इंडिया गठबंधन की जीत हुई है।

उधर, अगर बागेश्वर सीट की सियासी स्थिति की बात करें, तो यहांं से बीजेपी उम्मीदवार पार्विती दास ने 2405 मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के बंसत राय को चुनावी मैदान में पटखनी दी है। बता दें कि पार्वती को 33247 मत मिले, जबकि बसंत कुमार को 30842 वोट मिले। नोटा का बटन 1257 लोगों ने दबाया।

घोसी सीट:  सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह घोसी सीट से बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं। वो 25 हजार सीट से अपनी बढ़ती बनाते हुए नजर आ रहे हैं । बता दें कि सुधाकर सिंह को जहां उन्हें 81274 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 56472 वोट मिले हैं।

वहींं, कांग्रेस केरल में खाता खोलने में सफल रही है। केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस ने 36 हजार से अधिक मतों से शानदार जीत दर्ज की है। कांग्रेस के एडवोकेट चांडी ओमन ने सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस को करारी शिकस्त दी है।

उधर, घोसी बीजेपी की स्थिति कुछ ठीक  नजर नहीं आ रही है। आपको बता दें कि घोसी में भाजपा लगातार पिछड़ रही है। 10वें राउंड की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह बीजेपी के दारा सिंह चौहान से 12139 वोटों से आगे चल रहे हैं. कुल 34 राउंड की मतगणना होनी है।

इसके अलावा उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर चल रही है और बीजेपी 11 राउंड की काउंटिंग के बाद 2259 वोटों से आगे चल रही है। कांग्रेस के बसंत कुमार को 24864 वोट मिले हैं। उधर,  बीजेपी की पार्वती दास को 27123 वोट मिले हैं.

वहीं, आपको बता दें कि झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर एनडीए समर्थित आजसू की यशोदा देवी 2839 वोटों से आगे चल रही हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 8 राउंड की मतगणना के बाद 26794 मत मिले हैं जबकि यशोदा देवी को 29633 मत प्राप्त हुए हैं। कुल 24 राउंड की मतगणना होनी हैं।

इन 7 विधानसभा सीटों में से 5 सीट- घोसी (यूपी), बागेश्वर (उत्तराखंड), डुमरी (झारखंड), बॉक्सानगर और धनपुर (त्रिपुरा) पर I.N.D.I.A गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ रहा है। बंगाल के धुपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली सीट पर I.N.D.I.A गठबंधन की पार्टियों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version