News Room Post

PM Modi In Parliament : ‘ये कह-कह कर के हम दिल को बहला रहे हैं…इस बार शायराना अंदाज में राहुल गांधी पर हमलावर हुए PM मोदी

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को गौतम अडानी पर निशाना साधते हुए उन्हें भाजपा का दमाद बताया और मुंबई एयरपोर्ट अधिग्रहण को लेकर सवाल उठाए। इसके बाद बुधवार (8 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में शायराना अंदाज में दिखे। पीएम ने अपने भाषण में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मोदी सरकार को घेरने को लेकर कटाक्ष किया। प्रधानमंत्री ने शायराना अंदाज में कहा, “ऐसे लोगों के लिए कहा गया है.. ये कह-कह कर के हम दिल को बहला रहे हैं… वो अब चल चुके हैं… वो अब आ रहे हैं…” इसके बाद अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुत गांधी के भाषण पर कहा, यहां कई लोगों ने अपनी बातें रखीं… जब सबकी बात को सुनते हैं तो ये भी ध्यान में आता है किसकी कितनी क्षमता है, कितनी योग्यता है और किसकी कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है। प्रधानमंत्री के मोदी के इस अंदाज को देखकर सदन में बैठा हर कोई हैरान रह गया।

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के भाषण की तरफ इशारा करते हुए तंज कसा, ”कुछ समर्थक उछल रहे हैं। कह रहे हैं कि उनके भाषण से पूरा इको सिस्टम हिल रहा है। कुछ लोग खुश होकर कह रहे थे कि यह हुई नहीं बात। इनको नींद भी अच्छी आई होगी। शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे। ऐसे करके सत्ता में वापसी की बात खुद को बहलाने जैसी है।” इसके अलावा कुछ नहीं है।

कुछ नेताओं के समर्थक उछल रहे थे

गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अभिभाषण के दौरान कई सारी बातें कहीं। उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा इकोसिस्टम…समर्थक उछल रहे थे। पूरा इको सिस्टम उछल रहा था। कुछ लोग खुश होकर कह रहे थे… ये हुई ना बात। नींद भी अच्छी आई होगी… शायज आज उठ भी नहीं पाए होंगे।” इसके अलावा पीएम ने कहा कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं और यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पहले भी कई बार उनके अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार धन्यवाद के साथ उनका अभिनंदन भी करना आवश्यक समझता हूं।

Lok Sabha Live | लोकसभा से LIVE

Lok Sabha Live | लोकसभा से पीएम मोदी LIVE

Posted by Newsroom Post on Wednesday, February 8, 2023

Exit mobile version