News Room Post

दाऊद के नाम से आया फोन, सीएम उद्धव को दी जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हाल में कई बार जान से मारने की धमकी दी गई। लेकिन इस बार महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackrey) को यह धमकी मिली है। खबरों की मानें तो उद्धव को यह धमकी मातोश्री (Matoshree) पर फोन के जरिए दी गई। जबकि बताया जा रहा है कि यह धमकी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के नाम से आया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मातोश्री (Matoshree) के लैंडलाइन पर तीन से चार बार फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का आदमी बताया है। धमकी देने वाले शख्स ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जांच में जुटी है। उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackrey) को धमकी मिलने के बाद से मातोश्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को करीब साढ़े 10 बजे के करीब फोन आया था। बता दें उद्धव ठाकरे का घर मातोश्री मुंबई के बांद्रा इलाके में है। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह ठाकरे के घर को बम से उड़ा देगा।

मुंबई पुलिस के मुताबिक मातोश्री में ऑपरेटर को शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे दो फोन आए थे। फोन पर दूसरी तरफ से बात कर रहे शख्स को खुद को दाऊद का आदमी बताया और ठाकरे के आवास मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस धमकी के बाद मातोश्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

 

शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे राज्य के 19वें मुख्यमंत्री हैं। उद्धव ठाकरे ने 2019 में सीएम पद की शपथ ली थी। कद्दावर नेता रहे बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव साल 2002 में राजनीति में आए थे और वह ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं जो कि राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं।

Exit mobile version