News Room Post

Akhilesh Jayant news: चुनाव से पहले अखिलेश-जयंत की बढ़ी मुश्किलें, दोनों नेता समेत 400 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है। तमाम पार्टियां लगातार जोर-आजमाइश में जुटी हुई हैं। सत्ताधारी दल भाजपा के साथ-साथ समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत कई दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सूबे की जनता को रिझाने के लिए सभी दल एक दूसरे पर जोरदार हमला भी कर रहे है और साथ ही रोड शो भी कर रहे है। लेकिन कई चुनावी रैलियों में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई है। वहीं चुनाव से पहले अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD chief Jayant Chaudhary) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल अखिलेश और जयंत के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि गुरुवार को बुलंदशहर में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने संयुक्त रथयात्रा निकाली थी। इस दौरान वहां कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान बड़े पैमाने पर पटाखे भी फोड़े गए। इतना ही नहीं अखिलेश-जयंत के अलावा सपा के दादरी से उम्‍मीदवार राजकुमार भाटी   समेत 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। जबकि 14 फरवरी को दूसरे का चरण का मतदान डाले जाएंगे। इसके अलावा 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें और आखिरी चरण का वोटिंग होगी। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version