News Room Post

Maharashtra: मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर ‘छिड़ी जुबानी जंग’ के बीच राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज, तलवार लहराने का आरोप

राज ठाकरे

नई दिल्ली। राज ठाकरे…नाम तो सुना ही होगा आपने….अभी कुछ दिनों पहले मस्जिद में लाउडस्पीकर के मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर हुए थे…उन्होंने विशेष समुदाय के लोगों को चेताते हुए कहा था कि कैसे भी करके अपने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा लीजिए अन्यथा इसके प्रतिरोध में हम भी लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे जिसके बाद हालात पूरी तरह से संवेदनशील होने की संभावना रहेगी। ध्यान रहे कि अपने इस ऐलान के बाद उन्होंने अपने मनसे कार्यालय पर हनुमान चालीसा बजवाया भी था। बहरहाल, अब राज ठाकरे को लेकर खबर सामने आई है कि उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उनके साथ दो कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज हुआ है।

उन पर आरोप है कि उन्होंने विशेष धर्म के लोगों के चेताते हुए हवा में तलवार लहराया था। जिसे संज्ञान में लेने के बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत उन पर केस दर्ज कर लिया है। इस दौरान वे उद्धव ठाकरे पर भी तंस कसते हुए नजर आए। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर महाराष्ट्र में सरकार बनाने हेतु अपनी राजनीतिक विचाराधारा से समझौता करने का आरोप लगाया है। हालांकि, इससे पहले भी वे कई मसलों को लेकर उद्धव ठाकरे पर हमलावर रहे हैं। बता दें कि विगत दिनों ही उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आखिर मस्जिद में क्यों लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजाई जाती है।

आखिर क्यों ऐसा किया जाता है। विदित हो कि विशेष समुदाय के लोगों ने राज ठाकरे के उक्त कथन पर आपत्ति भी जताई थी। ध्यान रहे कि राज ठाकरे के बयान के बाद राजनीति गरमा गई। कई राजनेताओं ने भी उनके बयान को लेकर एतराज जताया तो कई अन्य लोगों ने बीजेपी शासित सूबों में मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाए जाने को लेकर विरोध जताया गया था। इसके बाद देखते ही देखते इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी। अब ऐसे में यह पूरा मामला क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version