News Room Post

Purnia : आरजेडी के पूर्व नेता की हत्या मामले में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव समेत छह लोगों पर केस दर्ज

पूर्णिया। एक तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Elections) को लेकर काफी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। ऐसी में चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। आरजेडी के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या मामले (Shakti Malik Murder Case) में बिहार पुलिस (Bihar Police) ने रविवार को पार्टी के शीर्ष नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और अनिल कुमार साधु समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR Register) की है।

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने एफआईआर फाइल करने की पुष्टि की है। परिवार की ओर से दर्ज बयान के आधार पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, एससीएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु पासवान, अररिया के आरजेडी नेता कालो पासवान समेत छह लोगों पर षड़यंत्र के तहत हत्या कराने का आरोप लगाते हुए केहट थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

वहीं, शक्ति मलिक मर्डर केस की बात करें तो आरजेडी के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव शक्ति मलिक की रविवार सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक शक्ति की पत्नी खुशबू देवी ने इस मामले में रविवार शाम तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और अनिल कुमार साधु समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। परिजनों का आरोप है कि ये लोग शक्ति को जान से मारने की धमकी देते थे।

शक्ति मलिक की रविवार तड़के सुबह 3 नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुस कर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और फिर वहां से फरार हो गए। उस वक्त घर में सिर्फ बच्चे और पत्नी के अलावा ड्राइवर ही था। आनन फानन में शक्ति को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version