News Room Post

Manish Sisodia Called By CBI: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कल फिर तलब किया, क्या होगी गिरफ्तारी?

मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने अपनी एफआईआर में शराब घोटाले का नंबर एक आरोपी बनाया था। इस मामले में कई और आरोपियों की गिरफ्तारी सीबीआई कर चुकी है। सीबीआई का आरोप है कि शराब नीति में बदलाव कर दिल्ली सरकार के खजाने को सैकड़ों करोड़ की चपत लगाई गई है।

cbi and manish sisodia

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने एक बार फिर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किया है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कल यानी रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले सीबीआई कई बार मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई एक बार मनीष सिसोदिया के घर पर छापा भी मार चुकी है। उनके दफ्तर से शराब घोटाले संबंधी दस्तावेज भी जांच एजेंसी ने जब्त किए थे। इसके अलावा सिसोदिया के बैंक लॉकर्स की पड़ताल भी सीबीआई ने की थी। सीबीआई ने कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें भी मनीष सिसोदिया का नाम है।

मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने अपनी एफआईआर में शराब घोटाले का नंबर एक आरोपी बनाया था। इस मामले में कई और आरोपियों की गिरफ्तारी सीबीआई कर चुकी है। सीबीआई का आरोप है कि शराब नीति में बदलाव कर दिल्ली सरकार के खजाने को सैकड़ों करोड़ की चपत लगाई गई है। मनीष सिसोदिया के पास ही आबकारी विभाग भी है। सीबीआई के मुताबिक शराब बनाने वालों को शराब बेचने की भी मंजूरी दी गई। ये नियमों का उल्लंघन है। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने जब शराब घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था, उसके बाद दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति की जगह पुरानी शराब नीति ही फिर लागू की थी।

मनीष सिसोदिया अब तक ये दावा करते रहे हैं कि सीबीआई को शराब घोटाले से जुड़ा कोई सबूत उनके खिलाफ नहीं मिला है। सिसोदिया ने ये दावा भी किया था कि उनके लॉकर्स में भी सीबीआई को कुछ नहीं मिला। वहीं, सीबीआई ने पहले ही बयान जारी किया था कि उसने मनीष सिसोदिया को किसी तरह की क्लीनचिट नहीं दी है। अब मनीष सिसोदिया को सीबीआई पूछताछ के बाद गिरफ्तार करती है या नहीं, इसका पता कल चल सकेगा।

Exit mobile version