News Room Post

Tejashwi Yadav Mall Raid: तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, गुरुग्राम के मॉल पर CBI का छापा, लालू के बेटे से है कनेक्शन

tejasvi yadav

नई दिल्ली। बिहार में सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार सुबह से ही नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में में बिहार, हरियाणा समेत 25 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है। इसी बीच अब गुरुग्राम में बिहार की डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मॉल पर सीबीआई का छापा पड़ा है। सीबीआई ने गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ये मॉल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का है। एक तरफ जहां बिहार में महागठबंधन सरकार है उसका शक्ति परीक्षण होना है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं पर जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी का शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है।

सीबीआई की टीम ने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के जिस मॉल पर छापा मारा है वो अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है। सीबीआई टीम ने आज इस मॉल में छापेमारी के लिए पहुंंची। सूत्रों का कहना है कि नौकरी के बदले जॉब दिलाने के नाम पर ही पूरे देश में सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सीबीआई ने मॉल से जुड़े कागकाज खंगाल रही है। बता दें कि इस केस में लालू यादव के करीबी भोला सिंह को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि आज सुबह से ही आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह, आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद और पूर्व MLC आरजेडी सुबोध राय के घर और ठिकानों पर जांच एजेंसी ने छापा मारा है। वहीं ईडी और सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद बिहार के सियासी हलके में हड़कंप सा मच गया है।

Exit mobile version