
नई दिल्ली। बिहार में सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार सुबह से ही नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में में बिहार, हरियाणा समेत 25 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है। इसी बीच अब गुरुग्राम में बिहार की डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मॉल पर सीबीआई का छापा पड़ा है। सीबीआई ने गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ये मॉल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का है। एक तरफ जहां बिहार में महागठबंधन सरकार है उसका शक्ति परीक्षण होना है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं पर जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी का शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है।
CBI raids are underway at 25 places in connection with land for job scam case at different places in Delhi, Haryana’s Gurugram and Bihar’s Patna, Katihar, and Madhubani. pic.twitter.com/6onI7V2HUp
— ANI (@ANI) August 24, 2022
सीबीआई की टीम ने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के जिस मॉल पर छापा मारा है वो अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है। सीबीआई टीम ने आज इस मॉल में छापेमारी के लिए पहुंंची। सूत्रों का कहना है कि नौकरी के बदले जॉब दिलाने के नाम पर ही पूरे देश में सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सीबीआई ने मॉल से जुड़े कागकाज खंगाल रही है। बता दें कि इस केस में लालू यादव के करीबी भोला सिंह को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
Tejashwi Yadav Mall Raid: तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, गुरुग्राम के मॉल पर CBI का छापा, लालू के बेटे से है कनेक्शन pic.twitter.com/pYjTbvnafV
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) August 24, 2022
बता दें कि आज सुबह से ही आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह, आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद और पूर्व MLC आरजेडी सुबोध राय के घर और ठिकानों पर जांच एजेंसी ने छापा मारा है। वहीं ईडी और सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद बिहार के सियासी हलके में हड़कंप सा मच गया है।