News Room Post

Owaisi : ‘जश्न मनाने वाले.. अतीक-अशरफ के मर्डर पर भड़के ओवैसी, यूपी पुलिस पर उठाए ये सवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की कस्टडी में मेडिकल जांच के लिए ले जाने के दौरान माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद अब सियासत गर्म हो गई है। विपक्षी नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। मामले में एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य सरकार और पुलिस की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि यूपी में कानून का शासन नहीं है। ऐसी घटनाओं से लोगों का संविधान में लोगों के भरोसे में गिरावट आएगी।

आपको बता दें कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि पुलिस ने एक भी गोली नहीं दागी। उन्होंने सवाल उठाए किस तरह आखिर हत्यारे वहां पहुंचे, क्यों पुलिस ने उन लोगों को नहीं रोका? इस पूरे मामले में जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद करते हैं कि वह इस मामले को लेकर कड़ी जांच के निर्देश देगा। एक इन्वेस्टिगेशन टीम इसे लेकर बनाई जाएगी। बेहतर होगा कि इस टीम में कोई उत्तर प्रदेश का अधिकारी शामिल न किया जाए, क्योंकि उनकी मौजूदगी में इन दो लोगों की हत्या की गई है। ये किसी भी तरह से न्याय नहीं है बल्कि पुलिस की लापरवाही का परिणाम है।

गौरतलब है कि एक तरफ सियासी हवा का रुख उत्तर प्रदेश की तरफ मुड़ गया है तो दूसरी ओवैसी ने कहा कि अतीक और उसका भाई दोनों पुलिस हिरासत में थे उसे हथकड़ी लगाई गई थी। जय श्री राम के नारे भी लगे, दोनों की हत्या योगी की कानून व्यवस्था की असफतला को दिखाने के लिए काफी है। एनकाउंटर का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के लिए रेस्पोंसिबल हैं। बता दें, कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही लगातार सियासी बयानबाजी सामने आ रही है।

 

Exit mobile version