News Room Post

हैदराबाद में गरीब मुसलमान के मौत के बाद पांच कब्रिस्तानों ने दफनाने से मना किया, हिन्दू आए सामने

नई दिल्ली। हैदराबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना घटी, जब हैदराबाद के मुसलमानों ने अपने ही धर्म के व्यक्ति मौत के बाद दो गज जमीन देने से मना कर दिया। इस व्यक्ति के शव को लेकर परिवार वालों ने पांच कब्रिस्तानों के चक्कर लगाए थे। ऐसे में हिंदुओं ने इंसानियत की मिसाल कायम की।ईद के दिन मोहम्मद खाजा (55 साल) नामक एक गरीब मुसलमान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। मौत के बाद उनके शव को दफनाने के लिए हैदराबाद के पांच कब्रिस्तानों में जगह नहीं दी गई, तब हिंदुओं ने मिसाल कायम करते हुए अपने शमशान में उन्हें दफनाने के लिए जगह दी।

मृतक मोहम्मद खाजा की पत्नी ने कहा कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक मुसलमान को हिंदुओं के कब्रिस्तान में दफनाना पड़ा। उनको दफनाने के लिए कितने कब्रिस्तानों का चक्कर लगाना पड़ा। एक कब्रिस्तान में गड्डा भी खोदा गया तो वहां भी रोक दिया गया। एक तरफ लॉकडाउन, दूसरी तरफ शव को लेकर कहाँ जाए? अपना गांव भी नहीं जा सकते थे।

ऐसे में हिंदुओं ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपने श्मशान का दरवाजा खोल दिया जिसकी पूरे हैदराबाद में चर्चा हो रही है। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि हमेशा मुसलमानों के लिए हमदर्दी दिखाने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस मामले में खामोश क्यों हैं?

Exit mobile version