News Room Post

Lalu Yadav In Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब घोटाले में बढ़ी लालू यादव की दिक्कत, केंद्र ने सीबीआई को केस चलाने की दी मंजूरी

lalu yadav 1

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव नई मुश्किल में घिर गए हैं। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक केंद्र सरकार ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू यादव पर केस चलाने की सीबीआई को मंजूरी दे दी है। इस मामले में लालू के अलावा उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत लालू यादव की एक और बेटी और उनके छोटे बेटे और बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी सीबीआई कई दौर में पूछताछ कर चुकी है। इन सभी को सीबीआई ने आरोपी बनाया है। लालू यादव को पहले ही चारा घोटाला मामले में सजा हो चुकी है।

लैंड फॉर जॉब स्कैम केंद्र में यूपीए-2 की सरकार के दौर का है। आरोप है कि लालू यादव ने लोगों से अपने और परिवार के लोगों के नाम तमाम जमीनें लिखवा लीं और फिर उनको रेलवे में नौकरी दी। इस घोटाले के आरोप में रेलवे के भी कई अफसरों को सीबीआई ने आरोपी बनाया हुआ है। केंद्र सरकार की तरफ से लालू के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई अब कोर्ट में आरजेडी सुप्रीमो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर उनको मुकदमे की जद में ला सकेगी। लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव हालांकि इससे लगातार इनकार करते रहे हैं कि जमीन लेकर रेलवे में किसी को कोई नौकरी दी गई।

लालू यादव अभी चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर हैं। उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। जिसकी वजह से पटना हाईकोर्ट ने लालू को जमानत दी थी। लालू यादव बीते दिनों बैडमिंटन खेलते देखे गए थे। इसकी तस्वीरें मीडिया में आई थीं। लालू के बैडमिंटन खेलने की तस्वीरों को आधार बनाकर सीबीआई ने पटना हाईकोर्ट से आरजेडी चीफ की जमानत रद्द कर उनको वापस जेल भेजने की अर्जी पहले ही दी है। अब लैंड फॉर जॉब घोटाले में भी अगर लालू की गिरफ्तारी होती है, तो उनके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।

Exit mobile version