News Room Post

Punjab MMS Scandal: कोर्ट ने तीन आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

Punjab MMS Scandal: गौरतलब है कि मोहाली जिले के विश्वविद्यालय में एक छात्रा ने हॉस्टल में रहने वाले 50 से 60 लड़कियों के नहाते वक्त वीडियो बना लिए थे और उन वीडियो को छात्रा ने शिमला में बैठे अपने दोस्त को भेज दिए थे और फिर वीडियो को ऑनलाइन लीक करवा दिए। वहीं खबर मिलते ही छात्राओं ने कॉलेज परिसर में देर रात को जमकर हंगामा किया।

नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड को लेकर कोहराम मचा हुआ है। सरकार ने जांच के लिए तीन सदस्यीय एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी भी गठित कर दी गई है। यूनिवर्सिटी MMS कांड को लेकर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाली छात्रा के 2 युवाओं को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। इसी बीच अब तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी और इन तीनों से वीडियो लीक मामले में पूछताछ की जाएगी। तीनोंं आरोपियों को मोहाली के खरड़ कोर्ट में पेश किया गया। जहां सभी को 7 दिन की रिमांड में भेज दिया गया है। आपको  बता दें कि मोहाली एमएमएस कांड में छात्रों का गुस्सा लगातार देखने को मिल रहा है। वहीं मामला में बवाल को बढ़ता देख यूनिवर्सिटी द्वारा 6 दिन की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। लेकिन छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

गौरतलब है कि मोहाली जिले के विश्वविद्यालय में एक छात्रा ने हॉस्टल में रहने वाले 50 से 60 लड़कियों के नहाते वक्त वीडियो बना लिए थे और उन वीडियो को छात्रा ने शिमला में बैठे अपने दोस्त को भेज दिए थे और फिर वीडियो को ऑनलाइन लीक करवा दिए। वहीं खबर मिलते ही छात्राओं ने कॉलेज परिसर में देर रात को जमकर हंगामा किया। पंजाब पुलिस ने मामले में वीडियो बनाने वाली छात्रा समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा चंडीगढ़ यूनिवर्सटी ने दो वार्डन भी निलबिंत भी किए हैं।

हालांकि इससे पहले मोहाली के एससपी विवेक शील सोनी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा था कि आरोपी छात्रा ने सिर्फ अपने वीडियो बनाए थे और उन्हीं वीडियो को अपने दोस्त के शेयर किए थे। जो उसका ब्वॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। वहीं वीडियो लीक मामले में

Exit mobile version