News Room Post

Punjab: इधर ED ने चरणजीत सिंह चन्नी से की पूछताछ, उधर सिद्धू ने पूर्व CM पर तंज कसते हुए कही ये बात

sidhu and Channi

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद चन्नी की मुश्किलें कम होते नहीं दिखाई दे रही है। अब प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी का शिकंजा लगातार उन पर कसता जा रहा है। दरअसल, एक कथित रेत खनन मामले से जुड़ी धनशोधन जांच के मामले में ईडी ने पूर्व सीएम चन्नी से तकरीबन 6 घंटे तक पूछताछ की। इसकी जानकारी खुद चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। ईडी इस सिलसिले में चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

वहीं ईडी द्वारा चन्नी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया सामने आई है। लेकिन अपने बयान में उन्होंने चन्नी का बचाव करने की बजाए, उल्टा चरणजीत सिंह पर बिना नाम लिए निशाना साध दिया। नवजोत सिद्धू ने बिना नाम लिए लिखा , ”मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, रेत के लिए नहीं।  जमीन जिनके कब्जे में थी।  रेत और शराब माफिया के हितों ने पंजाब को लूटा है।  या तो पंजाब रहेगा या फिर माफिया। मेरी लड़ाई जारी रहेगी।”

चन्नी ने ट्वीट कर लिखा, “मुझे खनन मामले के संबंध में ईडी द्वारा कल तलब किया गया था। मैंने अपनी जानकारी के अनुसार उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। इस मामले में एक चालान पहले ही ईडी द्वारा अदालत में प्रस्तुत किया जा चुका है। अधिकारियों ने मुझे फिर से आने के लिए नहीं कहा।”

ईडी का यह मामला दो साल पुरानी प्राथमिकी पर आधारित है। 7 मार्च 2018 को पंजाब पुलिस ने दस से अधिक आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
एफआईआर में हनी का नाम नहीं था, जबकि कुदरत दीप सिंह को मामले में क्लीन चिट दे दी गई थी। ईडी ने नवंबर 2021 में पंजाब में अवैध रेत खनन से संबंधित इस प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी।

Exit mobile version