News Room Post

उत्तराखंड : सीमित यात्र‍ियों के साथ 8 जून से शुरू होगी चारधाम यात्रा

नई दिल्ली। लॉकडाउन 5.0 में धार्मिक स्थलों को खोलने की मिली इजाजत के बाद उत्तराखंड सरकार राज्य में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को शुरू करने की तैयारी में है। अब प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में जुट गई है। उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कहा कि आठ जून से चारधाम यात्रा सीमित तरीके से शुरू हो जाएगी।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने यहां बताया कि हम आठ जून से चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं । उन्होंने कहा कि यह यात्रा शुरूआत में सीमित तौर पर शुरू होगी और बाद में अन्य राज्य सरकारों से बातचीत करने के बाद इसको दूसरे राज्यों के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

हालांकि शुरुआत में केवल राज्य के लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। दूसरे दौर में अन्य राज्यों से बात कर बाहरी यात्रियों के लिए यात्रा को शुरू किया जाएगा।

उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर एक-डेढ माह पहले खुल चुके हैं, लेकिन कोरोना संकट के चलते उन्हें अभी श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया है। यह पहला अवसर होगा जब महामारी के चलते तीर्थयात्री चारधामों के दर्शन से वंचित हैं।

Exit mobile version