News Room Post

Criminal Carrying 1 Lakh Reward Killed in Encounter In Jaunpur : यूपी के जौनपुर में 1 लाख का इनामी ‘चवन्नी’ एनकाउंटर में ढेर, एके-47 और 9 एमएम पिस्टल बरामद

नई दिल्ली। यूपी पुलिस और एसटीएफ ने आज जौनपुर में एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 1 लाख रुपए के इनामी कुख्यात बदमाश सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए बदमाश के पास से एक एके 47 रायफल और एक 9 एमम पिस्टल बरामद हुई है। मूल रूप से मऊ का रहने वाला मोनू चवन्नी पूर्वी उत्तर प्रदेश की जौनपुर, बलिया बेल्ट में आतंक का पर्याय बन चुका था। मोनू पर मऊ, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर और वहां से सटे पड़ोसी राज्य बिहार में हत्या समेत लगभग 23 मामले दर्ज थे। मोनू बिहार के चर्चित बाहुबली माफिया रहे शहाबुद्दीन के लिए भी काम चुका था। कुख्यात मोनू चवन्नी का एनकाउंटर पुलिस और एसटीएफ के लिए एक बड़ी सफलता है।

मारे गए बदमाश के पास से बरामद एके 47 रायफल के साथ पुलिस टीम

मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मोनू चवन्नी अपने साथियों के साथ वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदलापुर के सरोखनपुर से गुजरने वाला है। तभी एसटीएफ, बदलापुर थाना और स्वाट की संयुक्त टीम ने मुस्तैदी के साथ संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। इसी दौरान वहां एक तेज रफ्तार बोलेरो सामने से आती दिखी। जब उसको रुकने का इशारा किया गया तो बोलेरो ने चालक ने कार की स्पीड और बढ़ा दी तथा उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग करते हुए बदमाशों ने बोलेरो को शाहगंज मार्ग की ओर मोड़ दिया।

पुलिस टीम ने भी फायरिंग का जवाब देते हुए बोलेरो सवार बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। करीब चार किलोमीटर दूर शाहपुर में पीली के नदी पुल से बदमाशों ने बोलेरो को दुगौली खुर्द की तरफ मोड़ दिया। थोड़ी दूर आगे चलकर गोशाला के पास बोलेरो मिट्टी में फंस गई। बदमाश बोलेरो से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के सिर में गोली लगी और वो मारा गया हालांकि उसके साथी भागने में सफल हो गए।

Exit mobile version